फिरोज खान के समर्थन में आए अन्य विभागों के छात्र, विरोध कर रहे छात्रों ने अदालत जाने की धमकी दी

बीएचयू प्रदर्शन

बीएचयू प्रदर्शन

author-image
Ravindra Singh
New Update
फिरोज खान ने बीएचयू के आयुर्वेद संकाय निकाय में दिया साक्षात्कार

फिरोज खान( Photo Credit : न्‍यूज स्‍टेट)

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में अल्पसंख्यक प्रोफ़ेसर की नियुक्ति के विरोध के बीच गुरुवार को अन्य विभागों के छात्र फिरोज खान के समर्थन में उतर आए. वहीं, विश्वविद्यालय के होलकर भवन के बाहर संस्कृत के छात्रों का प्रोफ़ेसर फिरोज खान की नियुक्ति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. खान की नियुक्ति का विरोध कर रहे छात्रों ने धमकी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे.

Advertisment

विश्वविद्यालय के अन्य विभागों के छात्रों ने पोस्टर पर वी आर विथ यू फिरोज़ खान, संस्कृत किसी की जागीर नहीं जैसे पोस्टर के साथ मार्च निकाला. शोध छात्र विकास सिंह ने बताया कि महामना के मूल्यों को कुछ छात्र तोड़ने का प्रयास कर रहे है. उन्होंने ऐसे समाज की कल्पना की जहां हर धर्म के लोग शिक्षा ग्रहण कर सकें. इस बीच, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी की एक टीम ने फिरोज खान के समर्थन में कुलपति राकेश भटनागर से मुलाकात की.

पूर्व विधायक अजय राय ने बताया कि कुलपति भटनागर ने बताया नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है. वहीं, विरोध में धरने पर बैठे शोध छात्र चक्रपाणि ओझा ने बताया हमारा विरोध सनातनी संस्कृत को पढ़ाने को लेकर है. उन्होंने कहा, ‘‘हमारी मांग नहीं मांगी गई तो हम कोर्ट जाएंगे.’’

Source : भाषा

Firoz khan Sanskrit Professor Firoz Khan BHU Sanskrit Professor
Advertisment