Advertisment

विपक्ष ने लगाया UP सरकार पर दलितों के प्रति संवेदनहीन होने का आरोप, सदन से किया वॉकआउट

उत्तर प्रदेश में विपक्षी दल सपा, बसपा और कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर दलितों के प्रति संवेदनहीन होने का आरोप लगाते हुए सोमवार को विधानसभा से वॉकआउट किया.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
विपक्ष ने लगाया UP सरकार पर दलितों के प्रति संवेदनहीन होने का आरोप, सदन से किया वॉकआउट

विपक्ष ने लगाया UP सरकार पर दलितों के प्रति संवेदनहीन होने का आरोप( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विपक्षी दल सपा, बसपा और कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर दलितों के प्रति संवेदनहीन होने का आरोप लगाते हुए सोमवार को विधानसभा से वॉकआउट किया. दरअसल कानपुर देहात के मंगता गांव में 13 फरवरी को दो गुटों के बीच संघर्ष में 25 लोग घायल हो गये थे. यह विरोध इसी घटना को ले कर था. शून्यकाल के दौरान बसपा नेता लालजी वर्मा ने यह मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि राज्य सरकार दलितों के प्रति संवेदनहीन है. उन्होंने पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग की. कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा मोना ने भी वर्मा की बात का समर्थन करते हुए घटना को गंभीर बताया.

यह भी पढ़ेंः काशी महाकाल एक्सप्रेस में मंदिर, ओवैसी ने PM मोदी को दिलाई संविधान की याद

इस पर सदन में मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'बसपा नेता लालजी वर्मा और कांग्रेस नेता श्रीमती आराधना मिश्रा ने जो बातें रखी हैं, ये वास्तव में गांव का स्थानीय विवाद है और पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल मौके पर जाकर आवश्यक कार्रवाई की है. गांव में प्रशासन कैम्प कर रहा है. शांति बनी हुई. घटना की जानकारी मिलने के तत्काल बाद सरकार और प्रशासन ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के साथ 13 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.'

उन्होंने कहा, 'प्रशासन ने घायलों का उपचार कराने की जिम्मेदारी ली है. अनुसूचित जाति एवं जनजाति कानून के तहत उन सभी पीड़ितों को आर्थिक सहायता देने की कार्रवाई प्रशासन के स्तर पर चली है. लेकिन सबसे दुर्भाग्यपूर्ण तथ्य है कि क्या हर मामले में राजनीतिक रोटी सेंकना आवश्यक है. हर एक कार्य को हम राजनीतिक नजरिये से क्यों देखना चाहते हैं.' मुख्यमंत्री ने सरकार की उपलब्धियों और लक्ष्य का उल्लेख करते हुए कहा, 'हमने तय किया है कि 2022 तक बिना भेदभाव के हर गरीब के सिर पर छत देने का काम करेंगे. हर गरीब को शौचालय देने का काम भाजपा सरकार ने किया है. हर घर को रसोई गैस दिया. बिजली कनेक्शन दिया.'

यह भी पढ़ेंः ट्रंप के आगरा पहुंचने से पहले योगी कल लेंगे व्यवस्थाओं का जायजा

मुख्यमंत्री ने कहा, 'अंतर यही है कि हमने वोट बैंक नहीं माना, देश का नागरिक मानकर सुविधाएं उपलब करायीं. आपने वोट बैंक बनाकर उनके हितों पर डकैती डाली है. इसलिए नम्र अपील करूंगा कि राजनीतिक एजेंडे के हिस्से नहीं होते ये सब. स्थानीय विवाद का समाधान स्थानीय स्तर पर बैठकर होना चाहिए. इसमें आग में घी डालने का काम आप नहीं करेंगे तो शांति बनी रहेगी और हर व्यक्ति सुरक्षित रहेगा.' इसके बाद बसपा के वर्मा, कांग्रेस की आराधना और नेता प्रतिपक्ष सपा के राम गोविन्द चौधरी ने मुख्यमंत्री के जवाब से असंतुष्टि जताते हुए सदन से अपने अपने सदस्यों के साथ वॉकआउट किया.

Source : Bhasha

Lucknow Uttar Pradesh UP Assembly Session
Advertisment
Advertisment
Advertisment