Coronavirus (Covid-19) : लखनऊ में गुरुवार से हॉटस्पॉट (पदूेजदू) इलाकों में ओपीडी चलेंगी. हॉटस्पॉट इलाकों में टेंट लगाकर ओपीडी (OPD) चलाई जाएगी. लोगों को घरों में रोकने और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. सुबह 10 बजे से दोहपर 3 बजे तक मरीज देखे जाएंगे. हॉटस्पॉट इलाकों में बुजुर्गों की सुविधा और मामूली बीमारियों को देखते हुए ओपीडी शुरू होगी. ओपीडी में मरीज (Coronavirus (Covid-19), Lockdown Part 2 Day 1, Lockdown 2.0 Day one, Corona Virus In India, Corona In India, Covid-19) को देखने के बाद मरीज गंभीर स्थिति में अगर हो तो उसे हॉस्पिटल भेजने के लिए एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध रहेगी.
यह भी पढ़ें- मस्जिदों में अजान पर रोक लगाने के DM के आदेश के खिलाफ याचिका दायर, कहा- मौलिक अधिकारों का हनन
60 जिला कोरोना के जद में
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वायरस लगातार अपने कदम बढ़ता जा रहा है. इसकी जद में 60 जिले आ गए हैं. सूबे में अब तक 2053 लोग वायरस की चपेट में आ चुके हैं. मंगलवार को 66 नए मरीजों का पता चला. प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) से अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी तक 462 लोग स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं. संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में अब तक 401, लखनऊ में 201, गाजियाबाद में 60, नोएडा में 134, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर में 205, पीलीभीत में 3, मुरादाबाद में 109, वाराणसी में 50 लोग संक्रमित हो गए हैं.
यह भी पढ़ें- UP में कोरोना वॉरियर्स पर हमला अब दंडनीय अपराध, राज्यपाल से मिली मंजूरी
मेरठ में 94, बरेली में 7 लोग संक्रमित
इसी तरह शामली में 27, जौनपुर में 8, बागपत में 15, मेरठ में 94, बरेली में 7, बुलंदशहर में 50, बस्ती में 23, हापुड़ में26, गाजीपुर में 6, आजमगढ़ में 8, फिरोजाबाद में 100, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 7, सहारनपुर में 181, शाहजहांपुर में 1, बांदा में 3, महाराजगंज में 6, हाथरस में 4, मीरजापुर में 3, रायबरेली में 43, औरैया में 10, बाराबंकी में 1, कौशांबी में 2, बिजनौर में 31, सीतापुर में 20, प्रयागराज में 4, मथुरा में 12, बदायूं में 16, रामपुर में 21, मुजफ्फरनगर में 18, अमरोहा में 25, भदोही में 1, इटावा में 3, कासगंज में 2, संभल में 14, उन्नाव में 1, कन्नौज में7 और संत कबीर नगर में 23 लोग संक्रमित हो गए हैं.