/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/27/OP-Rajbhar-UP-Minister-Suheldev-Bharatiya-Samaj-Party-chief-30.jpg)
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख ओपी राजभर
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) का आज 16वां स्थापना दिवस लखनऊ के रमाबाई आंबेडकर मैदान में धूमधाम से मनाया जा रहा है. सुभासपा के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर अपनी ही सरकार को निशाने पर लिया. रैली को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मेरा मन बीजेपी से टूट गया है. राजभर ने कहा, 'मेरा मन टूट गया है, ये (बीजेपी) हिस्सा देना नहीं चाहते हैं. जब भी गरीबों के सवाल पर हिस्से की बात करता हूं, ये मंदिर की बात करते हैं, मस्जिद की बात करते हैं, हिंदू-मुस्लिम की बात करते हैं.
Mera man toot gaya hai. Ye (BJP) hissa dena nahi chahte. Jab bhi garib ke sawaal pe hisse ki baat karta hu, ye mandir ki baat karte hain, masjid ki baat karte hain, Hindu-Musalman ki baat karte hain: OP Rajbhar, UP Minister & Suheldev Bharatiya Samaj Party chief pic.twitter.com/E3nLbIjDFS
— ANI UP (@ANINewsUP) October 27, 2018
इसके साथ ही स्थापना दिवस की रैली में राजभर ने कहा कि मैं सत्ता का स्वाद चखने के लिए नहीं आया हूं, गरीबों के लिए लड़ाई लड़ने आया हूं. ये लड़ाई लड़ू या बीजेपी का गुलाम बनकर रहूं. आज तक एक कार्यालय तक नहीं दिया.
बता दें कि ओपी राजभर योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं और इस बयान से साफ हो गया है कि लोकसभा चुनाव 2019 में वो एनडीए का साथ छोड़ सकते हैं.
Source : News Nation Bureau