UP के देवरिया में डीजे बजाने पर युवक की पीट-पीट कर हत्या, लगा कर्फ्यू

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में जन्माष्टमी उत्सव के दौरान तेज आवाज में बज रहे संगीत पर आपत्ति जताने पर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में जन्माष्टमी उत्सव के दौरान तेज आवाज में बज रहे संगीत पर आपत्ति जताने पर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
UP के देवरिया में डीजे बजाने पर युवक की पीट-पीट कर हत्या, लगा कर्फ्यू

प्रतीकात्मक फोटो।

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में जन्माष्टमी उत्सव के दौरान तेज आवाज में बज रहे संगीत पर आपत्ति जताने पर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है. जिले के बारहज क्षेत्र में रविवार को धारा 144 लागू कर दी गई है, जिसके अंतर्गत एक स्थान पर चार से ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं हो सकते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- मुरादाबाद में भैंस ने हाथी जैसे दिखने वाले बच्चे को दिया जन्म, लोग पूजा करने लगे

जिला अधिकारी अमित किशोर ने कहा कि ये प्रतिबंध 15 सितंबर तक लगे रहेंगे. रिपोर्टों के अनुसार, बारहज क्षेत्र के पटेल नगर इलाके में यह घटना शनिवार रात घटी.

देवरिया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्रीपति मिश्रा ने कहा, "कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर पटेल नगर में कुछ युवक तेज संगीत बजा रहे थे, तभी मुन्नालाल ने वहां आकर संगीत बंद करने के लिए कहा, जिसके बाद वहां मौजूद युवकों ने मुन्नालाल पर लाठियों से हमला कर दिया."

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी की कश्मीर यात्रा पर मायावती का निशाना, कहा- 'थोड़ा इंतजार कर लेना चाहिए था'

उन्होंने कहा, "जब उन्हें बचाने उनकी पत्नी संजू देवी के साथ उनके बेटे सुमित और सचिन आए, तो हमलावरों ने उन्हें भी पीट दिया." इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मुन्नालाल और सुमित को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

यह भी पढ़ें- नाले में पड़ी हुई थी बच्ची, सिपाही ने बचाया और पत्नी संग गोद ले लिया, देखें Photos 

इलाज के दौरान रविवार को सुमित (25) की मौत हो गई. क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.

Source : आईएएनएस

Crime news uttar-pradesh-news up-police Deoria
      
Advertisment