आज ही के दिन इलाहाबाद बना था प्रयागराज, महंत नरेंद्र गिरी ने सीएम योगी को कहा...

धार्मिक और सियासी तौर पर देश में अपनी अलग पहचान रखने वाले इलाहाबाद का नाम प्रयागराज हुए आज एक साल हो गए हैं.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
जनसंख्या के कारण देश की आर्थिक स्थिति हो रही खराब, लाया जाए दो बच्चों का कानून : महंत नरेंद्र गिरी

नरेंद्र गिरी।( Photo Credit : फाइल फोटो)

धार्मिक और सियासी तौर पर देश में अपनी अलग पहचान रखने वाले इलाहाबाद का नाम प्रयागराज हुए आज एक साल हो गए हैं. इस मौके पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने प्रयागराज की पहली वर्षगांठ पर सीएम योगी का शुक्रिया अदा किया है. नरेंद्र गिरि ने योगी आदित्यनाथ को 'ब्रह्मा' बताया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- 5 लाख 51 हजार दीयों से जगमगाएगी अयोध्या, ऐसे मनाया जाएगा इस बार का 'दीपोत्सव'

शुक्रवार को उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने जो काम किया है उससे कोई भी इनकार नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि प्रयागराज बनने के बाद कई बदलाव हुए हैं. आज प्रयागराज में विकास की गंगा बह रही है. क्योंकि सीएम योगी ने निर्भीकता के साथ कई फैसले लिए हैं.

यह भी पढ़ें- जिसने लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा, पति ने उसे ही कुल्हाड़ी से काट डाला

नरेंद्र गिरी ने सभी संत महात्माओं की ओर से सीएम योगी को साधुवाद दिया. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह से इलाहाबाद हाईकोर्ट, इलाहाबाद जंक्शन और इलाहाबाद विश्वविद्यालय का नाम बदलने की मांग की है. उन्होंने कहा कि 2020 तक तीनों स्थानों का नाम बदला जाए.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Mahant Narendra giri uttar-pradesh-news hindi news Allahabad News
      
Advertisment