New Update
गोरखपुर: जिला जेल में पुलिस और कैदियों की भिड़ंत (@ANI_news)
गोरखपुर के जिला जेल में गुरुवार को कैदियों ने जमकर हंगामा किया। कैदियों ने जेल को अपने कब्ज़े में ले लिया। पुलिस और कैदियों की भिड़ंत में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। जेल प्रशासन समेत जिला प्रशासन को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कैदियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए। स्थिति को काबू में लाने के लिए डीएम संध्या तिवारी और एसएसपी रामलाल वर्मा को भी आना पड़ा।
दरअसल गोरखपुर जेल में कल जेल प्रशासन ने छापा मारा गया था जिसमें कई कैदियों के पास से आपत्तिजनक सामान मिला था। जिसके बाद शान्ति व्यवस्था बिगड़ गई। वहीं डीएम ने कहा कि माहौल पर काबू पाकर दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Advertisment
Source : News Nation Bureau