अक्सर नींद आने की वजह से बड़े-बडे हादसे हो जाते हैं, जिसमें लोगों की जान तक चली जाती है. कुछ ऐसा ही उत्तर प्रदेश के नोएडा में हुआ, जहां सिक्यॉरिटी गार्ड की नींद ने कंपनी के एक कर्मचारी की जान ले ली. बताया जा रहा है कि कंपनी के गेट पर तैनात सिक्यॉरिटी गार्ड नींद में था. जिसने इलेक्ट्रॉनिक गेट को खोलने की जगह बंद होने का बटन दबा दिया. जिसके बाद जो हुआ वो दिल दहला देने वाला था. घटना नोएडा के शनिवार की रात सेक्टर-60 में घटित हुई.
यह भी पढ़ेंः Uttar Pradesh: गोरखपुर में दो सगे भाईयों पर बदमाशों ने बरसाईं गोलियां, दोनों की हालत गंभीर
जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश के ग्वालियर का रहने वाला 43 वर्षीय सुधीर कुमार पीतांबर ट्रांसपोर्ट कंपनी चालक था. वह शनिवार को नोएडा के सेक्टर-60 में कंपनी में पहुंचा था, जहां उसने कंपनी के गेट पर तैनात कार्ड से गेट खोलने के लिए कहा. इस दौरान गार्ड ने इलेक्ट्रॉनिक गेट को खोलने वाले बटन की वजह बंद करने वाले बटन को दबा दिया. जिसकी वजह से सुधीर का सिर गेट में फंस गया.
यह भी पढ़ेंः अलीगढ़ में लुटेरी दुल्हन, पूरे परिवार को बेहोश कर गहने और पैसे लेकर हुई फरार
गेट में सिर फंसने की वजह से सुधीर चिल्ला उठा. जिसकी आवाज सुनकर कंपनी के कर्मचारी वहां पहुंचे. उन्होंने देखा कि गेट में फंसने की वजह से सुधीर का सिर कुचल गया है, जिसके बाद उन्होंने सुधीर को अस्पताल में भर्ती करवाया. सुधीर ज्यादा देर तक जिंदा नहीं रह सका. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शुरुआती जांच में पता चला है कि गेट पर तैनात गार्ड नींद में था. फिलहाल गार्ड के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने गार्ड को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में शुरू कर दी है.
यह वीडियो देखेंः