उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के जनकपुरी थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्राली को निकालने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरे पक्ष के दो लोग घायल हो गये. एसपी (सिटी) विनीत भटनागर ने बताया कि थाना जनकपुरी के हरेटी में कुछ लोग छोटे टैक्ट्रर मे बजरी रेत लेकर जा रहे थे तभी सतीश ने ट्रैक्टर गली में निकालने का विरोध किया जिस पर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि इस घटना में सतीश सहित दूसरे पक्ष के दो लोग घायल हो गये. तीनों को उपचार के लिये चिकित्सालय ले जाया गया जहां से सतीश को हायर सेन्टर रेफर किया गया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
Source : Bhasha