सुल्तानपुर में सिलेंडर विस्फोट में एक की मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी

सुल्तानपुर के कुड़वार थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम करीब 4:30 बजे एक मकान में सिलेंडर विस्फोट हो गया, जिससे एक ही परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
cylinder explosion in sultanpur

सुल्तानपुर के कुड़वार थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक मकान में सिलेंडर विस्फोट होने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. सिलेंडर धमाके के कारण मकान में आग लग गई और आसपास के क्षेत्र में भी नुकसान हुआ. घायलों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां एक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य को लखनऊ रेफर किया गया है.

Advertisment

विस्फोट से पूरी मुहल्ले में मची अफरा-तफरी

घटना शुक्रवार शाम लगभग 4:30 बजे कुड़वार थाना क्षेत्र के एक मकान में घटी, जब एक गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि मकान की छत उखड़ गई और आसपास के क्षेत्र में मलबा फैल गया. विस्फोट के परिणामस्वरूप एक ही परिवार के तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए. इनमें से नूर हसन (28) की इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई, जबकि अनीशा बानो (32) और नाजिया बानो (25) गंभीर रूप से घायल हो गईं. 

स्थानीय प्रशासन और बचाव टीम की तत्परता

घायलों को तुरंत एम्बुलेंस की मदद से राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया. स्थानीय प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पर पुलिस और राजस्व विभाग के कर्मचारियों को भेजा. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम सदर, सीओ सिटी, कुड़वार थाना अध्यक्ष और सीएफओ मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों का संचालन किया. इसके अलावा, जेसीबी मशीन से मलबा हटाया गया और स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में पुलिस और टीम की मदद के लिए दौड़ पड़े.

आग और विस्फोट की वजह की जांच जारी

धमाके के बाद सरैया पूरे बिसेन में भी सिलेंडर विस्फोट हुआ, जिससे बकरीदी पुत्र उमराव के घर में आग लग गई. घटनास्थल पर तहसीलदार और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे और घटना की जांच शुरू की. तहसीलदार ह्रदय राम तिवारी ने बताया कि घटना की सटीक वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है, और यह जांच का विषय है. 

मृतक और घायलों की स्थिति

घायलों में एक महिला अनीशा बानो और नाजिया बानो को गंभीर चोटें आईं, जिनका इलाज लखनऊ के अस्पताल में किया जाएगा. नूर हसन की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर विस्फोट और आग की वजह से हुए नुकसान की जांच शुरू कर दी है. एसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि घटना के कारणों का पता जांच के बाद ही चल सकेगा.

gas cylinder Explosion cylinder explosion Cylinder explosion in sultanpur
      
Advertisment