Advertisment

आगरा कोरोना वायरस से एक की मौत, 148 पहुंची पॉजिटिव केस की संख्या

कोरोना वायरस के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई. इसके साथ ही आगरा में मृतकों की संख्या चार हो गई है. सिकंदरा क्षेत्र में रहने वाले एक 57 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Corona

कोरोना वायरस( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार मामले सामने आने से प्रशासन के सामने चुनौती पेश हो गई है. मंगलवार को कोरोना वायरस के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई. इसके साथ ही आगरा में मृतकों की संख्या चार हो गई है. सिकंदरा क्षेत्र में रहने वाले एक 57 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई. 

यह भी पढ़ेंः पकड़ा गया बांद्रा रेलवे स्टेशन पर हजारों की भीड़ जमा करने का मास्‍टरमाइंड, 1000 लोगों पर एफआईआर

इस व्यक्ति को 7 अप्रैल को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान इसने मंगलवार को दम तोड़ दिया. वहीं दो नए मामले सामने आने के बाद कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 148 हो गया है. इनमें से 70 जमाती हैं. आगरा में लगातार बढ़ते मामलों के बाद हॉटस्पॉट की संख्या बढ़ाकर 49 कर दी गई है. आगरा में कोरोना संक्रमण का सबसे पहला मामला 3 मार्च को आया था. एक जूता कारोबारी के परिवार के 4 सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिले थे. इसके बाद कंपनी का मैनेजर और फिर उसकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. कुल मिलाकर आगरा में 3 मार्च से बढ़कर 12 अप्रैल तक मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 104 तक पहुंच गया है.

यह भी पढ़ेंः Corona Virus ने अमेरिका में अब तक 25,000 लोगों को निगला, एक दिन में 2,129 की जान गई

यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

3 मार्च- जूता कारोबारी, उनके दोनों बेटे, पुत्रवधू, नाती.
7 मार्च- जूता कारोबारी की फैक्‍ट्री में मैनेजर.
8 मार्च- जूता कारोबारी की फैक्‍ट्री में मैनेजर की पत्नी.
13 मार्च- बेंगलुरू से अपने मायके रेलवे कॉलोनी आई युवती.
26 मार्च- अमेरिका से लौटा डॉक्टर का बेटा.
27 मार्च- लंदन से लौटी आटोमोबाइल कारोबारी की बेटी.
29 मार्च- इंग्लैंड से लौटा कॉलेज संचालक का बेटा.
1 अप्रैल- कोरोना संक्रमित बेटे के डॉक्टर पिता.
3 अप्रैल- 7 जमाती और जीवनी मंडी क्षेत्र के दुबई से लौटे युवक में कोरोना की पुष्टि.
4 अप्रैल- घटिया आजम खां निवासी युवक के साथ जमाती और उनके संपर्क आए लोगों सहित 25 में कोरोना की पुष्टि.
5 अप्रैल- जीवनी मंडी क्षेत्र में दुबई से लौटे युवक की मां और भाई, जगदीशपुरा के चांदी कारीगर में कोरोना की पुष्टि.
6 अप्रैल- रकाबगंज क्षेत्र के हॉस्पिटल के दो टेक्नीशियन, दुबई से लौटा व्यापारी, जमाती सहित पांच में कोरोना की पुष्टि.
8 अप्रैल- दो नए मामलों में कोरोना की पुष्टि.
9 अप्रैल- 19 मामले में पुष्टि.
10 अप्रैल- पांच नए मामलों में पुष्टि, सभी जमाती.
11 अप्रैल- तीन नए मामलों में पुष्टि.
12 अप्रैल- 12 पोजेटिव मामले सामने आए, इनमें 6 पारस अस्पताल, 2 जमाती, 1 कोरोना से मृतक महिला से संबंध और 1 अन्य युवक सामने आया.
13 अप्रैल- 35 मामले सामने आए
14 अप्रैल- दो नए मामलों की पुष्टि

Source : News State

agra corona-virus
Advertisment
Advertisment
Advertisment