प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए 17 सितंबर यानी आज का दिन बेहद ही खास है, क्योंकि आज उनका जन्मदिन है. नरेंद्र दामोदर दास मोदी आज 69 साल के हो गए हैं. उनका जन्म 17 सितंबर 1950 में गुजरात के वडनगर में हुआ था. जन्मदिन के इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. हर कोई अपने-अपने अंजाम में उनको जन्मदिन की बधाई दे रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जनता से पीएम मोदी के जन्मदिन पर तीन संकल्प लेने की अपील की है.
यह भी पढ़ेंः Happy Birthday Pm Modi Live Updates: पीएम मोदी केवडिया पहुंचे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, 'आइए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस 17 सितंबर के अवसर पर इन 3 संकल्पों को लेकर उन्हें उपहार दें: स्वच्छता ही सेवा, जल संचय एवं सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति. यह भी संकल्प लें कि हम इस संदेश को जन-जन तक, हर घर तक पहुंचाकर इसे जन आंदोलन बनाएंगे.'
यह भी पढ़ेंः सबसे बड़ा सवाल: क्या इमरान खान, पीएम मोदी को जन्मदिन पर देंगे बधाई?
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया, 'जिनका एक-एक पल मां भारती की सेवा में समर्पित है! विश्व के सबसे शक्तिशाली नेता एवं करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्त्रोत व देशवासियों के ह्रदय सम्राट यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं!'
यह भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री बनने के बाद जानें कहां और कैसे पीएम नरेंद्र मोदी ने मनाया अपना जन्मदिन
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने लिखा, 'आधुनिक भारत के निर्माता , विश्व के सबसे लोकप्रिय व मजबूत व्यक्तित्व के धनी ,बेहद प्रखर वक्ता , हम सब के प्रेरणास्रोत ,हिंदुस्तान को मजबूती प्रदान करने वाले गौरवशाली प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.'
Source : डालचंद