BJP को अडानी-अंबानी का चौकीदार बता राजभर ने कोरोना पर किया 'वार'

ओमप्रकाश राजभर ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी झूठों की पार्टी है और वह किसानों की नहीं बल्कि अडानी और अंबानी की चौकीदारी कर रही है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
OmPrakash Rajbhar

ओमप्रकाश राजभर बोलने लगे कांग्रेस की भाषा.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी झूठों की पार्टी है और वह किसानों की नहीं बल्कि अडानी और अंबानी की चौकीदारी कर रही है. बलिया जिले के सिकंदरपुर क्षेत्र में पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल होने आए राजभर ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'हम कोरोना को नहीं मानते हैं. सर्दी या खांसी ये बहुत पुरानी बीमारी है. जब कोविड-19 की दवाई बनी नहीं तो 98 फीसदी रोगी कैसे ठीक हो जा रहे हैं.'

Advertisment

उन्होंने कहा, 'भाजपा गरीबों, कमजोर, पिछड़े ,दलित और अल्पसंख्यक को कोविड के नाम पर गरीब बनाने की कवायद कर रही है.' उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा, 'गृह मंत्री के पश्चिम बंगाल की रैली को देख लीजिए. रैली में कहीं कोई मास्क पहनते दिखाई नहीं दिया. बिहार विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश के विधानसभा उप चुनाव में भी यही दृश्य दिखाई दिया.'

उन्होंने कहा कि चुनाव के समय कोरोना नहीं है और चुनाव खत्म होते ही कोरोना की चर्चा शुरू हो जाती है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के एआईएमआईएम के साथ गठबंधन और उत्तर प्रदेश को पाकिस्तान बनाने के आरोप पर उन्होंने कहा, 'आज ओमप्रकाश राजभर के साथ ओवैसी आ गए हैं तो सारी पार्टियां बौखलाई हुई हैं, क्योंकि 22 फीसदी वोट ओवैसी का है और आठ फीसदी वोट पूर्वांचल में ओमप्रकाश राजभर का है' हमारे साथ भागीदार संकल्प मोर्चा है, जिसका वोट 43 फीसदी है.'

Source : News Nation Bureau

पीएम नरेंद्र मोदी ambani adani अंबानी अडानी BJP चौकीदार corona-virus ओम प्रकाश राजभर कोरोनावायरस Omprakash Rajbhar PM Narendra Modi Chowkidar
      
Advertisment