logo-image

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सबसे वरिष्ठ सदस्य ओम प्रकाश शर्मा का निधन, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधान परिषद के सबसे वरिष्ठ और पूर्व सदस्य ओम प्रकाश शर्मा (Om Prakash Sharma) इस दुनिया में नहीं रहे.

Updated on: 17 Jan 2021, 10:12 AM

मेरठ:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधान परिषद के सबसे वरिष्ठ और पूर्व सदस्य ओम प्रकाश शर्मा (Om Prakash Sharma) इस दुनिया में नहीं रहे. ओम प्रकाश शर्मा का शनिवार रात उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) में निधन हो गया. वे 87 साल के थे. ओम प्रकाश शर्मा 48 साल तक विधान परिषद के सदस्य रहे. पिछले महीने नौवें कार्यकाल के लिए हुए चुनाव में शर्मा को हार का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश: शनिवार को 31,700 लोगों को लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन, जानें कैसी है तैयारी

ओम प्रकाश शर्मा उत्तर प्रदेश के एक वरिष्ठ और अनुभवी शिक्षक नेता थे. उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय में चल रहे राज्यव्यापी धरने में हिस्सा भी लिया था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा कि शर्मा के निधन से शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है.

ये भी पढ़ें- BSP को लगा जबरदस्त झटका, महापौर सुनीता वर्मा समेत कई नेता SP में शामिल

ओम प्रकाश शर्मा एक शिक्षक और प्रिंसिपल के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं. वे 1970 के दशक से लगातार शिक्षक संघ की ओर से इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. वह पिछले कई दशकों से शिक्षक संघ का पर्याय बन चुके थे.