यूपी के संभल में जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुए बवाल के बाद एक और घटना ने लोगों का ध्यान खींचा है. यहां पर एक 46 साल पुराना बंद पड़ा मंदिर खोल दिया गया है. इसे प्रशासन की देखरेख में खोल दिया गया है. जब इसे खोला जा रहा था तब भारी पुलिसबल को यहां पर तैनात किया गया. पुलिस ने लोगों से यहां पर शांति बनाए रखने की अपील की है. संभल के दीपा सराय में यह मंदिर बना है. यह मंदिर बीते 46 साल से बंद पड़ा था. इसे प्रशासन ने खोल दिया है. एहतियातन इलाके में भारी पुलिसबल की तैनाती की गई. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.
ये भी पढ़ें: BJP के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में चल रहा इलाज
उत्तर प्रदेश के संभल में प्रशासन ने 46 सालों से बंद पड़े हनुमान और शिव मंदिर को दोबारा खोल दिया है. यह मंदिर दीपा सराय में मौजूद है. यहां पर 24 नवंबर को हिंसा हुई. यह मंदिर बीते तीन दशक से बंद पड़ा हुआ था. मंदिर के परिसर का दरवाजा खुलते ही लोगों ने जय श्री राम और जय हनुमान के नारे लगाए.
वहीं, संभल के सीओ अनुज कुमार चौधरी का कहना है कि हमें सूचना प्राप्त हुई थी कि इलाके में एक मंदिर पर अतिक्रमण हो रहा है. इसके बाद पुलिस की एक टीम यहां पर पहुंची और स्थिति को परखा. यहां पर मंदिर परिसर मिला है. इसे पुलिस प्रशासन ने खोल दिया है. मौके पर मंदिर परिसर की सफाई पुलिस की टीम ने की है.
46 साल से मंदिर बंद था
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह मंदिर बीते 46 वर्ष से बंद पड़ा था. इस कारण यहां पर कोई आता जाता नहीं था. पुजारी भी मंदिर में टिक नहीं पाता था. एक बुजुर्ग का कहना है कि मंदिर हमारे पूर्वजों ने बनवाया था. मगर सालों पहले यहां से हिंदू परिवार का पलायन हो गया. इस कारण मंदिर परिसर में ताला लगाना पड़ा. बुजुर्ग का कहना है कि मंदिर में ताला हमारे भतीजे ने जड़ा था.
क्षेत्र में भारी पुलिसबल की तैनाती
एक अधिकारी के अनुसार, पुलिस ने शांतिपूर्ण तरह से मंदिर का ताला खुलवाया है. मंदिर काफी दिनों से बंद पड़ा था, इसकी वजह से यहां पर काफी धूल थी. इसे साफ किया गया है. प्रशासन ने इस मंदिर में हिंदू समुदाय को पूजा करने करने की इजाजत दे दी. वहीं, एहतियातन मंदिर के बाहर भारी पुलिसबल को तैनात किया गया है. अफसरों ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. वहीं,मंदिर खुलने से हिंदू समुदाय में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है.