उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक नाले के पास उस वक्त लोगों का हुजूम उमड़ गया है, जब नाले में 1000 और 500 रुपये के नोटों की बाढ़-सी आ गई. नाले में 1000 और 500 रुपये के पुराने नोट पानी में बहकर आ रहे थे. इन नोटों पर लोगों को नजर पड़ी तो वहां भीड़ इकट्ठा हो गई.
यह भी पढ़ें: देश में आर्थिक मंदी का खतरा, मोदी सरकार इसे गंभीरता से ले, मायावती ने दी सलाह
मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट इलाके के सेवा नगर का है. जहां लोगों ने नाले में 1000 और 500 रुपये के पुराने नोटों को तैरते देखा तो सूचना आग की तरह फैल गई. नाले में से पुराने नोटों को निकालने के लिए लोग नाले के इर्द-गिर्द एकत्रित हो गए. स्थानीय पुलिस को भी सूचना दी गई. जिसके बाद लोगों को वहां से हटने को कहा गया है.
यह भी पढ़ें: काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर लगी रोक, जानिए क्या है कारण
हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला है कि नोटबंदी के करीब 3 बाद भी 1000 और 500 रुपये के पुराने नोट कहां से नाले में बहकर आ रहे हैं और उनको किसने नाले में फेंका. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. बता दें कि नरेंद्र मोदी सरकार ने 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी की थी. काले धन और आंतकवाद के खात्मे के लिए 1000 और 500 के नोटों को अर्थव्यस्था के चलन से बाहर कर दिया गया था.