/newsnation/media/media_files/2025/04/30/aMPhwiNq3hegu7A1Du0d.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बदमाश ने बेहद शातिर तरीके से मोबाइल दुकानदार को निशाना बनाते हुए उसकी आंखों में मिर्च पाउडर डालकर 50 हजार रुपये लूट लिए. यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
आंखों में डाली मिर्ची
घटना बिजनौर शहर के एक व्यस्त बाजार क्षेत्र की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, बदमाश ग्राहक बनकर दुकान पर पहुंचा और पहले 19 रुपये का मोबाइल रिचार्ज करवाया. इसके बाद उसने 29 रुपये का एक और रिचार्ज कराने की बात कही. दुकानदार जैसे ही रिचार्ज में व्यस्त हुआ, बदमाश ने अपनी जैकेट से लाल मिर्च पाउडर निकाला और सीधे दुकानदार की आंखों में फेंक दिया.
लूट लिया 50 हजार रुपये
आंखों में जलन और अचानक हुए हमले से दुकानदार कुछ समझ पाता, इससे पहले ही आरोपी काउंटर के अंदर घुसा और वहां रखे करीब 50 हजार रुपये नकद लूटकर फरार हो गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दुकानदार बदमाश का पीछा करने की कोशिश करता है, लेकिन आंखों में मिर्च पड़ने के कारण वह ज्यादा दूर तक नहीं जा पाता.
पुलिस कर रही है जांच
इस वारदात के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. व्यापारियों में रोष है और उन्होंने पुलिस से आरोपित की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और बदमाश की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
पकड़ जाएगा आरोपी
बिजनौर पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस घटना ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर छोटे दुकानदारों की सुरक्षा के लिए क्या पर्याप्त कदम उठाए जा रहे हैं? यह वारदात बताती है कि अब लुटेरे पहले से कहीं ज्यादा शातिर और योजनाबद्ध तरीके से वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर में बदमाश ने आंखों में लाल मिर्ची पाउडर डालकर मोबाइल शॉप मालिक सुहैल से 50 हजार रुपए लूटे !!
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 30, 2025
बदमाश ने कस्टमर बनकर पहले 19, फिर 29 रुपए का रिचार्ज कराया। फिर जैकेट से मिर्ची पाउडर निकालकर दुकानदार की आंखों में फेंक दिया। pic.twitter.com/Ayq8ExyPjs
ये भी पढ़ें- “हमने में वोट दिया है”, जब इंडिया में रहे पाकिस्तानी युवक ने किया खुलासा