19 रुपये के रिचार्ज की आड़ में बदमाश ने आंखों में मिर्ची डालकर लूट लिए 50 हजार रुपये

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक बदमाश मिर्ची डालकर दुकानदार को लूट लेता है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक बदमाश मिर्ची डालकर दुकानदार को लूट लेता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video red chilli

वायरल वीडियो Photograph: (X)

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बदमाश ने बेहद शातिर तरीके से मोबाइल दुकानदार को निशाना बनाते हुए उसकी आंखों में मिर्च पाउडर डालकर 50 हजार रुपये लूट लिए. यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

आंखों में डाली मिर्ची

Advertisment

घटना बिजनौर शहर के एक व्यस्त बाजार क्षेत्र की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, बदमाश ग्राहक बनकर दुकान पर पहुंचा और पहले 19 रुपये का मोबाइल रिचार्ज करवाया. इसके बाद उसने 29 रुपये का एक और रिचार्ज कराने की बात कही. दुकानदार जैसे ही रिचार्ज में व्यस्त हुआ, बदमाश ने अपनी जैकेट से लाल मिर्च पाउडर निकाला और सीधे दुकानदार की आंखों में फेंक दिया.

लूट लिया 50 हजार रुपये

आंखों में जलन और अचानक हुए हमले से दुकानदार कुछ समझ पाता, इससे पहले ही आरोपी काउंटर के अंदर घुसा और वहां रखे करीब 50 हजार रुपये नकद लूटकर फरार हो गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दुकानदार बदमाश का पीछा करने की कोशिश करता है, लेकिन आंखों में मिर्च पड़ने के कारण वह ज्यादा दूर तक नहीं जा पाता.

पुलिस कर रही है जांच

इस वारदात के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. व्यापारियों में रोष है और उन्होंने पुलिस से आरोपित की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और बदमाश की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

पकड़ जाएगा आरोपी

बिजनौर पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस घटना ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर छोटे दुकानदारों की सुरक्षा के लिए क्या पर्याप्त कदम उठाए जा रहे हैं? यह वारदात बताती है कि अब लुटेरे पहले से कहीं ज्यादा शातिर और योजनाबद्ध तरीके से वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- “हमने में वोट दिया है”, जब इंडिया में रहे पाकिस्तानी युवक ने किया खुलासा

Uttar Pradesh uttar-pradesh-news Uttar Pradesh news hindi Top uttar pradesh news
Advertisment