कोरोना वायरस के रोगियों की संख्या ने प्रशासन के उड़ाए होश, ग्रेटर नोएडा में एक और अस्पताल के लिए तैयारियां शुरू

यमुना एक्सप्रेसवे वे पर स्थित नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग को उपयुक्त पाया गया है यहां पर 50 से 60 कोरोना के संक्रमण से पीड़ित मरीजो को रखा जा सकता है.

यमुना एक्सप्रेसवे वे पर स्थित नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग को उपयुक्त पाया गया है यहां पर 50 से 60 कोरोना के संक्रमण से पीड़ित मरीजो को रखा जा सकता है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

लगातार बढ़ रहे मामले, ग्रेटर नोएडा में एक और अस्पताल की तैयारी शुरू( Photo Credit : फाइल फोटो)

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों की संख्या के कारण यहां अस्पतालों में उपलब्ध बेड की संख्या कम होने लगी है. जिसके कारण अब प्रशासन ने नए हॉस्पिटल बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए यमुना एक्सप्रेसवे वे पर स्थित नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग को उपयुक्त पाया गया है. यहां पर 50 से 60 कोरोना के संक्रमण से पीड़ित मरीजों को रखा जा सकता है. इसके लिए मरीजों के बेड और अन्य सामान शासन द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः Lockdown: 300 किलोमीटर दूर घर जाने को पैदल रवाना हुआ शख्स, रास्ते में मौत

कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों को वर्तमान समय में ग्रेटर नोएडा की जिम्स हॉस्पिटल और नोएडा की चाइल्ड पीजीआई में रखने की व्यवस्था की गई है. दोनों अस्पतालों को मिलाकर कुल 19 बेड उपलब्ध हैं जबकि जिले में कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या 23 हो पर चुकी है. इस संकट को देखते हुए यह जरूरी हो गया है, कि प्रशासन जल्दी से जल्दी नए अस्पतालो का निर्माण करें. सूत्रो के अनुसार इसके लिए प्रशासन की तरफ से नए जगहो को चिन्हित किया जा रहा है और इसके लिए यमुना एक्सप्रेसवे पर स्थित नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के मेडिकल की बिल्डिंग उपयुक्त पाया गया है, जिसका अध्यन करने के लिए डॉक्टर और प्रदेश के प्रतिनिधि इसका दौरा चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः Lockdown 5th Day Live Updates: कश्मीर से कोरोना के 5 नए मामले, 1000 के पार पहुंचा कुल आंकड़ा

यहां अस्पताल को शुरू करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण उपकरण वेंटीलेटर की आवश्यकता है. जिस की व्यवस्था की जा रही है, इसके अलावा मरीजों के बेड और अन्य सामान शासन द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है. मरीज के इलाज के लिए 50 बेड का हॉस्पिटल बनाने की स्थिति में कम से कम 200 डॉक्टरों की और 600 से 800 की संख्या में पैरामेडिकल स्टाफ की जरूरत होगी तभी वे 24 घंटे मरीजों का इलाज कर पाएंगे. लेकिन इस बारे में शासन के द्वारा कोई भी पहलू स्पष्ट नहीं किया गया है.  कोरोना वायरस के संभावित मरीजों को वर्तमान में कोरंटाइन रखने के लिए ग्रेटर नोएडा के जीबीयू के एक हॉस्टल, सेक्टर-39 स्थित नया जिला अस्पताल और सेक्टर-30 स्थित शिशु अस्पताल में 600 से अधिक बिस्तरों का कोरंटाइन वार्ड बनाया गया है.

Source : News State

Corona India
      
Advertisment