UP में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 1100, अब तक 17 की मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा है. रविवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1100 हो गई. इस वायरस की चपेट में 50 जिले आ गए हैं. रविवार को 125 नए मरीज मिले हैं.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
corona virus

कोरोन( Photo Credit : फाइल फोटो।)

उत्तर प्रदेश में कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा है. रविवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1100 हो गई. इस वायरस की चपेट में 50 जिले आ गए हैं. रविवार को 125 नए मरीज मिले हैं. संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में 240, लखनऊ में 165, गाजियाबाद में 41, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 95, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 30, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 57, वाराणसी में 14, शामली में 22, जौनपुर में 5, बागपत में 15, मेरठ में 74, बरेली में 6, बुलंदशहर में 15, बस्ती में 19, हापुड़ में 16, गाजीपुर में 5, आजमगढ़ में 7, फीरोजाबाद में 48, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 6, सहारनपुर में 72 व शाहजहांपुर में 1, बांदा में 3, महराजगंज में 6, हाथरस में 4, मिर्जापुर में 4, रायबरेली में 2, औरैया में 6, बाराबंकी में 1, कौशाम्बी में 2, बिजनौर में 22, सीतापुर में 17, प्रयागराज में 1, मथुरा में 4 व बदायूं में 8, रामपुर में 14, मुजफ्फरनगर में 5, अमरोहा में 10 व भदोही में 1, कासगंज में 3, इटावा में 3, संभल में 7, उन्नाव में 1, कन्नौज 5, संत कबीर नगर 1, मैनपुरी में 4, गोंडा में 1, मऊ में 1 व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पजिटिव आई है. प्रदेश में कोरोना से कुल 17 मौतें हो चुकी हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- अशोक गहलोत ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा- संशोधित लॉकडाउन का मतलब ये नहीं बाहर निकलने की छूट है

प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि आइसोलेशन में 1050 लोग, जबकि 10234 लोगों को मेडिकल क्वारंटीन में रखा गया है. अब तक सामने आए कोरोना पॉजिटिव केसों में शून्य से 20 उम्र के 18.5 प्रतिशत, 21 से 40 की उम्र के 47.3 प्रतिशत, 41 से 50 की उम्र के 24.7 प्रतिशत और 60 से अधिक की उम्र के 09.4 प्रतिशत संक्रमित हैं.

यह भी पढ़ें- तेलंगाना में लॉकडाउन सात मई तक बढ़ा, फूड डिलीवरी पर लगी रोक

उन्होंने बताया कि कुल संक्रमित लोगों में 78 प्रतिशत पुरुष और 22 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं.

Source : IANS

uttar-pradesh-news Corona virus in up corona-virus
      
Advertisment