सुबह-शाम अब आपको नमस्ते करेगी पुलिस, जानिए क्यों

पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने 'नमस्ते लखनऊ' नाम से यह नई पहल शुरू की है. यह अभियान एक मार्च से रोजाना सुबह और शाम 5.30 से सात बजे तक चलेगा.

पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने 'नमस्ते लखनऊ' नाम से यह नई पहल शुरू की है. यह अभियान एक मार्च से रोजाना सुबह और शाम 5.30 से सात बजे तक चलेगा.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
सुबह-शाम अब आपको नमस्ते करेगी पुलिस, जानिए क्यों

सुबह-शाम अब आपको नमस्ते करेगी पुलिस, जानिए क्यों( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने और बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए पुलिस (Police) एक खास योजना शुरू करने जा रही है. 'नमस्ते लखनऊ' अभियान के तहत अब सुबह-शाम पार्कों में टहलने वालों को पुलिस नमस्ते करेगी. पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने 'नमस्ते लखनऊ' नाम से यह नई पहल शुरू की है. यह अभियान एक मार्च से रोजाना सुबह और शाम 5.30 से सात बजे तक चलेगा. इसके लिए अतिरिक्त मोबाइल व पीआरवी गाड़ी लगाई जाएंगी. सभी गाड़ियों पर 'नमस्ते लखनऊ' अंकित होगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा पर डिप्टी सीएम केशव मौर्या बोले- साजिश की बू आ रही है, जांच के बाद होगा खुलासा

इन गाड़ियों पर एक दारोगा व दो महिला सिपाहियों समेत पांच पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. वह 'नमस्ते लखनऊ' बोलकर लोगों से सीधा संवाद करेंगे. उनकी समस्याएं पूछेंगे और समाधान भी कराएंगे. पुलिस कमिश्नर पांडेय ने बताया कि इस अभियान में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे लोगों से अच्छा व्यवहार करें.

पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मी लोगों से उनका संक्षिप्त विवरण, मोबाइल नंबर व अन्य जानकारी लेंगे. अपने नंबर भी उन्हें देंगे, जिससे लोग जरूरत पर उनसे संपर्क कर सकें. मंगलवार से तीन दिन इन पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. 28 व 29 फरवरी को उच्चाधिकारी ट्रेनिंग का परीक्षण करेंगे.

यह भी पढ़ें: कुलदीप सेंगर अब नहीं रहे विधायक, विधानसभा से खत्म हुई सदस्यता

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अभी भी कुछ लोग थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराने से डरते हैं. पुलिस को सूचनाएं देने से घबराते हैं. उनका डर दूर करने के लिए पुलिसकर्मी उनके साथ संवाद स्थापित करेंगे. इससे पुलिस का उनपर विश्वास बढ़ेगा.

यह वीडियो देखें: 

Lucknow up-police Namaste Lucknow Commissioner Sujit Pandey
      
Advertisment