UP में अब जिस दिन होगा कोरोना का टेस्ट, उसी दिन मिल जाएगी रिपोर्ट, cm योगी ने ट्रूनेट मशीन का किया उद्घाटन

कोरोना जांच की रिपोर्ट लेने के लिए नहीं अब इंतजार नहीं करना होगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों की बड़ी राहत दी है.

कोरोना जांच की रिपोर्ट लेने के लिए नहीं अब इंतजार नहीं करना होगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों की बड़ी राहत दी है.

author-image
Sushil Kumar
New Update
yogi

yogi adityanath( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना जांच (Corona Test) की रिपोर्ट लेने के लिए नहीं अब इंतजार नहीं करना होगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने लोगों की बड़ी राहत दी है. मुख्यमंत्री के इस राहत से लोगों को जांच कराने में काफी आसानी होगी. साथ ही अब ज्यादा चक्कर भी नहीं लगाना होगा. सीएम योगी ने प्रदेश को आज 75 ऐसी टेस्टिंग मशीनों का तोहफा दिया है, जिससे कि रिपोर्ट उसी दिन मिल जाएगी जिस दिन सैंपल दिया जाएगा. इसका अर्थ ये हुआ कि आप जिस दिन कोरोना जांच कराएंगे. आपको उसी दिन रिपोर्ट मिल जाएगी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मदद से सभी 75 जिलों में ट्रूनेट टेस्टिंग मशीन का उद्घाटन किया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- Chhattisgarh Board Result 2020: आज आ सकता है छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट, सबसे पहले यहां करें चेक

75 जिलों में सुविधा शुरू

प्रदेश के 75 जिलों और छह मेडिकल कॉलेजों में ट्रू-नेट मशीनें लगाई गईं. जिससे प्रदेश में अब कोरोना वायरस की टेस्टिंग क्षमता भी बढ़ेगी. पहले देश में इन मशीनों से टीबी तथा एचआइवी का टेस्ट होता था. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि व्यापक विचार-विमर्श के बाद यह बात सामने आई कि ट्रू-नेट मशीन के माध्यम से कोरोना वायरस के जांच की सुविधा को उपलब्ध कराया जा सकता है और शीघ्र रिपोर्ट प्राप्त की जा सकती है. इसके बाद हमने प्रदेश के सभी नॉन-कोविड अस्पतालों, सभी जिला चिकित्सालयों के साथ ही मेडिकल कॉलेजों में इस मशीन की आपूर्ति के लिए त्वरित कार्रवाई की और आज हम प्रदेश के सभी 75 जनपदों और 6 मेडिकल कॉलेजों में इस मशीन की आपूर्ति करने में सफल रहे हैं.

Yogi Adityanath Uttar Pradesh covid-19 corona
      
Advertisment