/newsnation/media/media_files/2025/05/14/QkQokG4sQkD28WEJXK6g.png)
Noida Authority (Social Media)
Noida Authority: अगर आप उत्तर प्रदेश के नोएडा में रहते हैं और आपको भी बालकनी में गमले सजाने का शौक है तो अब यह आपके लिए महंगा साबित हो सकता है. दरअसल, नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए नोएडा अथॉरिटी की तरफ से एक बयान जारी किया गया है. नोएडा अथॉरिटी की ओर से मंगलवार को सभी आवासीय सोसाइटी के लोगों से कहा गया है कि वह सभी फ्लैटों की बालकनी की दीवार पर रखे गमले हटा लें. आइए जानते हैं नोएडा अथॉरिटी के द्वारा जारी बयान के बारे में विस्तार से....
नोएडा अथॉरिटी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि अगर सोसाइटी की बालकनी की दीवार पर रखे गमले के गिरने की घटना होती है, तो अपार्टमेंट मालिक संघ (एओए) के अध्यक्ष और सचिव या बिल्डर के साथ-साथ फ्लैट मालिक के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी. ऐसे में बालकनी पर गमले सजाने से पहले जरूर सोच लें
पुणे में एक बच्चे की मौत हो गई
नोएडा अथॉरिटी यह कदम पुणे में हाल ही में हुई एक घटना के बाद उठाया है, जिसमें पुणे के एक सोसायटी परिसर में खेल रहे एक बच्चे की बालकनी की दीवार पर रखे गमले गिरने ने जान चली गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इस घटना के बाद ही नोएडा अथॉरिटी ने बालकनी की दीवार पर गमला न रखने का निर्णय लिया.
फ्लैट मालिक के ऊपर भी केस दर्ज किया जाएगा
नोएडा में रहने वाले ज्यादातर लोग को अपने घरों की दीवारों को गमलों से सजाना पसंद है. लेकिन कई बार ये गमले गिर जाते हैं. ऐसे में कोई बड़ी घटना घट सकती है. इसलिए ऐसी किसी भी घटना से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है. अगर नोएडा प्राधिकरण के इस बयान के बाद बालकनी पर रखे गमले के कारण कोई दुर्घटना होती है तो इसके लिए फ्लैट मालिक के ऊपर भी केस दर्ज किया जाएगा.
अब सोसाइटी के फ्लैटों की बालकनी से गमले हटाए जाने की जिम्मेदारी अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन की होगी.