किसान नेताओं को विरोध प्रदर्शन पर 50 लाख का बॉन्ड भरने का नोटिस, बढ़ा विवाद

संभल में किसानों को पचास-पचास हजार रुपये मुचलके भरने की जारी की गई नोटिस को पुलिस रिपोर्ट के आधार पर प्रशासन ने निरस्‍त कर दिया गया है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Kisan protests

20 किसानों को जारी 50-50 लाख का बॉंड भरने संबंधी नोटिस निरस्त( Photo Credit : फाइल फोटो)

संभल में किसानों को पचास-पचास हजार रुपये मुचलके भरने की जारी की गई नोटिस को पुलिस रिपोर्ट के आधार पर प्रशासन ने निरस्‍त कर दिया गया है. संभल के उप जिलाधिकारी दीपेंद्र यादव ने बताया कि सभी 20 किसानों को जिला प्रशासन की ओर से जारी नोटिस पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर निरस्‍त कर दिए गए हैं. उन्‍होंने बताया कि किसानों की ओर से यह प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ कि जल्दबाजी में हमें यह नोटिस जारी किए गए हैं और पुलिस ने यह रिपोर्ट गहन जांच करके नहीं भेजी है, इसीलिए इस रिपोर्ट की गहन जांच करा दें.

Advertisment

यह भी पढ़ें: कांग्रेस की बैठक से लेकर किसान आंदोलन तक सीएम गहलोत ने कई सवालों के दिए जवाब

एसडीएम ने बताया कि दोबारा जांच के बाद पुलिस ने रिपोर्ट में यह अवगत कराया कि सभी किसानों से वार्ता की गई, जिसमें किसानों के किसी बवाल में न पड़ने के आश्‍वासन के बाद नोटिस निरस्‍त कर दिए गए. इससे पहले एसडीएम दीपेंद्र यादव ने गुरुवार को बताया था कि हमें हयात नगर पुलिस थाने से रिपोर्ट मिली थी कि कुछ व्यक्ति किसानों को उकसा रहे हैं और इससे शांति भंग होने की आशंका है और प्रत्येक से 50 लाख रुपये के मुचलके पर पाबंद किया जाए, किसानों ने कहा कि यह बहुत ज्यादा है फिर दोबारा थानाध्यक्ष ने दूसरी रिपोर्ट दी जिसमें इन लोगों को 50-50 हजार रूपये के मुचलके से पाबंद किया गया था.'

यह भी पढ़ें: Farmers Protest Live : किसान आज देशभर में मनाएंगे श्रद्धांजलि दिवस

जिन किसानों को नोटिस दिया गया, उनमें भारतीय किसान यूनियन (असली) संभल के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह यादव और अन्य किसान नेता जयवीर सिंह, ब्रम्हचारी यादव, सतेंद्र यादव, रौदास और वीर सिंह शामिल हैं. भारतीय किसान यूनियन (असली) संभल के जिला अध्यक्ष राज पाल सिंह यादव ने कहा था, 'हम यह मुचलके किसी भी हालत में नहीं भरेंगे चाहे हमें जेल हो जाए, चाहे फांसी हो जाए, हमने कोई गुनाह नहीं किया है.' उल्‍लेखनीय है कि केंद्र के तीन कृषि क़ानूनों को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं. 

Sambhal Police संभल Sambhal Uttar Pradesh
      
Advertisment