यूपी-बिहार में आंधी-तूफान की आशंका, कई राज्यों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड, बिहार और ओडिशा में गुरुवार को तूफान का खतरा है।

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड, बिहार और ओडिशा में गुरुवार को तूफान का खतरा है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
यूपी-बिहार में आंधी-तूफान की आशंका, कई राज्यों में होगी भारी बारिश

फोटो: ANI

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और राज्य के अन्य जिलों में अभी खतरा टला नहीं है। मौसम विभाग ने यूपी, बिहार, पंश्चिम बंगाल और झारखंड में आंधी-तूफान की आशंका जताई है। हालांकि, बुधवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहने से लोगों को धूप और गर्मी से मामूली राहत मिली।

Advertisment

बता दें कि यूपी और बिहार में आंधी-तूफान से जानमाल का काफी नुकसान हो चुका है। अब तक 30 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं।

ये भी पढ़ें: बिहार, यूपी, झारखंड में आंधी-तूफान से 45 लोगों की मौत, कई घायल

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड, बिहार और ओडिशा में गुरुवार को तूफान का खतरा है।

इन राज्यों में लू का प्रकोप

वहीं, पश्चिमी राजस्थान और मध्य प्रदेश में लोगों को अभी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। वहां लू और तेज धूप का प्रकोप जारी रहेगा। दिल्ली में धूलभरी आंधी के साथ हल्की बारिश का अनुमान है।

यहां भारी बारिश की आशंका

दूसरी तरफ कोस्टल कर्नाटक, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश की आशंका जताई गई है।

ये भी पढ़ें: गर्मी में अपनाएं ये टिप्स, त्वचा की चमक रहेगी बरकरार

Source : News Nation Bureau

imd heat wave thunderstorm
      
Advertisment