logo-image

वाराणसी में नामाकंन शुरू, पहले दिन 14 ने खरीदे पर्चे, ये लड़ेंगे पीएम मोदी के सामने

वाराणसी में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए नामांकन शुरू हो गया है. पहले दिन 14 लोगों ने नामांकन किया.

Updated on: 22 Apr 2019, 08:31 PM

नई दिल्ली:

वाराणसी में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए नामांकन शुरू हो गया है. नामांकन के पहले दिन सोमवार को राजेंद्र गांधी पुत्र गिरधारी, निवासी चौकाघाट ने साधारण आदमी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया. 14 लोगों ने नामांकन के लिए पर्चा खरीदा.

इन लोगों ने खरीदा पर्चा

  • मनोहर आनन्द राव पाटिल पुत्र आनन्द राव पाटिल लातूर, महाराष्ट्र
  • रामकुमार जायसवाल पुत्र मोती राम जायसवाल जबलपुर मध्य प्रदेश
  • सत्यप्रकाश श्रीवास्तव पुत्र स्व0रमाशंकर पाल सिगरा वाराणसी
  • ईश्वर दयाल पुत्र रामदास सिंह मऊ
  • प्रेमनाथ शर्मा पुत्र रामअचल शर्मा रोहनियॉ वाराणसी
  • भरत सेन एडवोकेट पुत्र रामसेवक सेन बीना मध्य प्रदेश
  • कुलदीप त्रिपाठी पुत्र गजेन्द्र राम त्रिपाठी शिवपुर वाराणसी
  • अरूण पुत्र हरिनाथ लंका वाराणसी
  • आशुतोष कुमार पाण्डेय पुत्र विष्णु नारायण पाण्डेय गोण्डा
  • आसीन यू एस पुत्र यू बी सूधन एरनाकूलम केरल
  • नरेन्द्र नाथ दुबे अडिग पुत्र रामनाथ दुबे चौकाघाट वाराणसी
  • सुरेन्द्र प्रसाद राजभर पुत्र बड़काऊ बच्छाव काशीविद्यापीठ
  • राजेश भारती सूर्य पुत्र सुखदेव राम भारती वाराणसी
  • रितेश कुमार पुत्र कौशल किशोर गोण्डा

सोमवार को कुल 35 लोगों ने ट्रेजरी चालान किया. जिसमें से 15 लोगो ने पर्चा खरीदा तथा उसी में एक प्रत्याशी ने नामाकंन किया.