नोएडा: मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद

नोएडा में लूटपाट करके भाग रहे बदमाशों तथा पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया.

author-image
Sushil Kumar
New Update
Illegal arms factory

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

नोएडा में लूटपाट करके भाग रहे बदमाशों तथा पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर 15 के पास से बाइक सवार दो बदमाश मोहित गुप्ता नामक व्यक्ति से मोबाइल फोन लूट कर भाग रहे थे. घटना की सूचना पाकर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की. उन्होंने बताया कि सेक्टर 15 के नाले के पास पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया. बदमाशों ने पुलिस दल पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली दो बदमाशों साजिद तथा चंद्रपाल को लगी है. उपचार के लिए उन्हें नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि बदमाशों के पास से पुलिस ने देसी तमंचा, घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन आदि बरामद किया है. 

Advertisment

Source : Bhasha

Police Uttar Pradesh Arms encounter
      
Advertisment