नोएडा : कूएं में मिला बच्ची का शव

उत्तर प्रदेश के नोएडा में थाना जारचा क्षेत्र के प्यावली गांव के बाहर कुएं में 11 वर्षीय बच्ची का शव मिला है. पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान पता चला है कि पिता की डांट से नाराज होकर कथित तौर पर बच्ची ने कुएं में कूदकर आत्महत्या की है.

author-image
Sushil Kumar
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के नोएडा में थाना जारचा क्षेत्र के प्यावली गांव के बाहर कुएं में 11 वर्षीय बच्ची का शव मिला है. पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान पता चला है कि पिता की डांट से नाराज होकर कथित तौर पर बच्ची ने कुएं में कूदकर आत्महत्या की है. पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार की देर रात को थाना जारचा पुलिस को प्यावली गांव के पूर्व प्रधान कमल सिंह ने सूचना दी कि गांव के बाहर स्थित कुएं में एक शव पड़ा है. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव को कुएं से बाहर निकाल कर पहचान करवाया तो पता चला कि शव 11 वर्षीय लड़की का है. यह लड़की प्यावली गांव के रहने वाले अनुराग नामक व्यक्ति की बेटी थी. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि पिता के डांटने से नाराज होकर वह घर से चली गई थी तथा कथित तौर पर कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली है. सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisment

Source : Bhasha

well death girl
      
Advertisment