उत्तर प्रदेश के नोएडा को पहला म्यूजिकल फाउंटेन मिला गया हैं, जो मंगलवार शाम से जनता के लिए खोल दिया जाएगा. इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए नोएडा ऑथोरिटी के अधिकारी ने बताया कि आज शाम 7 बजे से सेक्टर 91 स्थित मेडिशनल पार्क में म्यूजिकल पार्क आम जनता के लिए खोला जाएगा. जनता से किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि कोरोनावायरस को कारण अभी सीमित संख्या में ही लोगों को यहां की अनुमति दी जाएगी.
इस म्यूजिकल फाउंटेन का उद्घाटन सोमवार शाम को प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी, सांसद डॉ. महेश शर्मा व विधायक पंकज सिंह ने किया. इस मौके पर नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने कहा कि जब शहर का विकाश तेजी से हो रहा है, तो यहां सारी सुविधाएं होनी चाहिए. पंकज सिंह ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में इस प्रोजेक्ट के पूरे होने पर वह बहुत खुश हैं, लोग दूर-दूर से यहां म्यूजिकल फाउंटेन का लुत्फ उठाने के लिए आएंगे.
ये भी पढ़ें: भारतीय छात्र ने कोरोना काल में हासिल किए 20 इंटरनेशनल रिसर्च ऑफर
यहां लेजर लाइट एंड साउंड शो प्रतिदिन शाम सात बजे आयोजित होगा. इस शो को देखने के लिए एक साथ 75 लोगों को अनुमति दी जाएगी. बता दें कि नोएडा प्राधिकरण ने म्यूजिकल फाउंटेन बनाने और लेजर लाइट एंड साउंड शो की व्यवस्था करने में चार करोड़ 45 लाख रुपये खर्च किए गए है.
Source : News Nation Bureau