@ANI
यूपी एटीएस ने 10 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। एटीएस ने नोएडा से 9 नक्सली जबकि चंदौली से 1 नक्सली को गिरफ्तार किया है। एटीएस ने इन नक्सलियों के पास से पिस्टल, कारतूस, जिलेटिन छड़े, डेटोनेटर, मोबाइल और नकदी बरामद किया है।
पूर्व सूचना पर हुई गिरफ्तारी
एटीएस आईजी असीम अरुण ने बताया, "पूर्व सूचना के आधार पर छापेमारी की गई जिसमें नोएडा से 9 नक्सली और चंदौली से एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है।"
We followed their each move after tip off from a resident & arrested 10 Naxals, recovered detonators & explosives from them-Asim Arun,IG,ATS pic.twitter.com/kWmnLvXBgA
— ANI UP (@ANINewsUP) October 16, 2016
एटीएस आईजी असीम अरुण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि संदिग्ध नक्सली लूट, अपहरण और सुपारी लेकर हत्या करते थे। ये सभी नोएडा इसलिए आए थे क्योंकि इनके पास संसाधनों की कमी हो रही थी।
Total of 10 Naxal arrested by UP ATS, 6 pistols, 50 cartridges, 3 cars, 125 detonators, 2 laptops recovered. pic.twitter.com/I2Tb6hmSRA
— ANI UP (@ANINewsUP) October 16, 2016
यह भी पढ़ें, यूपी में कई जगहों से 10 नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक और डेटोनेटर बरामद
आई एटीएस अरुण ने बताया कि अभी इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। यूपी एटीएस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है।
Source : News Nation Bureau