/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/31/R-34-34-21-19.jpg)
Noida Lift Video ( Photo Credit : News Nation)
Noida Lift Video: नोएडा के हाईराइज सोसाइटी से आए दिन कुछ न कुछ विवाद की खबरें आते रहती है. कभी लिफ्ट गिरने की खबर सामने आती है तो अजीब नियम कानून के. नोएडा से एक बार फिर ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लिफ्ट में कुत्ते को लेकर विवाद होता है. जिसके बाद रिटायर्ड आईएएस अधिकारी एक महिला को बुरी तरह से पीट देता है. हलांकि देखा जा सकता है कि महिला ने पहले पूर्व अधिकारी का फोन बाहर फेंक देती है.
वायरल वीडियो
नोएडा के सेक्टर 108 स्थित पार्क्स लॉरेट सोसाइटी के लिफ्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पूर्व आईएएस अधिकारी एक महिला को पीट रहा है. जानकारी के अनुसार कुत्ते को लिफ्ट में ले जाने के मुद्दे पर महिला और एक रिटायर्ड अधिकारी के बीच बहस हो रही है. इसी बहस के बीच देखा जा सकता है कि महिला पूर्व अधिकारी का मोबाइल फोन लिफ्ट के बाहर फेंक दे देती है. ये देखकर पूर्व अधिकारी गुस्से से बिफर जाता है और महिला को थप्पड़ जड़ देता है. इसके बाद दोनों में हाथापाई शुरु हो जाती है. लेकिन लोगों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हो जाता है.
नोएडा में Parx Laureate सोसायटी की लिफ्ट में कुत्ते को लेकर विवाद रिटायर्ड आईएएस ने महिला को जड़े ताबड़तोड़ थप्पड़.... ये वीडियो वायरल है।
👇
नोट- महिला ने अपने पति को बुलाकर IAS ऑफिसर को पिटवाया, सिक्योरिटी गार्ड ने बचाया...ये वीडियो वायरल नहीं है।#Noidapic.twitter.com/XLnW7qXSyh— Nitin Parashar (@Nitinparashar__) October 30, 2023
दूसरा वीडियो
वहीं इसे से जुड़ा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथापाई के बाद महिला का पति वहां आ जाता है और पूर्व अधिकारी की जमकर पीटाई कर देता है. लेकिन इस पीटाई का शोर सुनकर वहां सोसाइटी का सिक्योरिटी गार्ड आ जाता है और बीच-बचाव कर मामला शांत करवा देता है.
Here it is again; #noida and the dog issue.
You can see clearly, that the lady started to get physical, but the news headline says "A retired IAS officer slapped a girl in an elevator"pic.twitter.com/aBqGF6M0Mk
— ShoneeKapoor (@ShoneeKapoor) October 31, 2023
नोएडा पुलिस ने लिया संज्ञान
इस मामले पर नोएडा पुलिस ने संज्ञान लिया है. पुलिस मौके स्थल पर पहुंच गई और दोनों पक्षों से बातचीत कर रही है. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि लिफ्ट में कुत्ते को ले जाने को लेकर विवाद हुआ है. दोनों पक्षों से बातचीत की जा रही है. नोएडा एसीपी-1 और थाना प्रभारी मौके पर मौजूद है. प्रथम जानकारी के अनुसार दोनों में मारपीट का मामला लग रहा है. वहीं वहां लगी सीसीटीवी फुटेज को चेक किया जा रहा है. अगर कोई गलती दिखाई देता है कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
Source : News Nation Bureau