/newsnation/media/media_files/2024/12/09/1lIjbQx1AMozv4NmA5Ws.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (File Photo)
Jewar Airport: नोएडा और नवी मुंबई में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने का काम लगभग एक ही समय पर शुरू हुआ था. जहां नवी मुंबई एयरपोर्ट ने कमर्शियल ऑपरेशन शुरू कर दिया है, वहीं नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIA) को लेकर यात्रियों का इंतजार अभी खत्म नहीं हुआ है. दिल्ली से सटे जेवर में बन रहा यह एयरपोर्ट देश का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा, जहां भविष्य में छह रनवे प्रस्तावित हैं. हालांकि, सुरक्षा से जुड़ी गंभीर खामियों के कारण इसका उद्घाटन लगातार टलता जा रहा है.
किन सुरक्षा मानकों पर नहीं उतरा खरा
हाल ही में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा ऑडिट की गई, जिसमें यह 25 से अधिक सुरक्षा मानकों पर खरा नहीं उतर पाया. सूत्रों के मुताबिक, एयरपोर्ट की सबसे बड़ी कमजोरी इसकी पेरीमीटर वॉल मानी जा रही है. करीब 14 किलोमीटर लंबी चारदीवारी में से केवल लगभग पांच किलोमीटर हिस्से में ही कंक्रीट वॉल बनाई गई है. बाकी हिस्से में सिर्फ चेन लिंक फेंसिंग लगाई गई है, जो सुरक्षा के लिहाज से कमजोर मानी जा रही है.
विशेषज्ञों का क्या है कहना
विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की फेंसिंग के नीचे से थोड़ी खुदाई कर कोई भी जानवर या असामाजिक तत्व आसानी से रनवे के पास तक पहुंच सकता है. जबकि नियमों के अनुसार, देश के किसी भी एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल पूरी तरह कंक्रीट की होनी चाहिए और जमीन के भीतर कम से कम तीन फुट गहराई तक बनी होनी जरूरी है.
कई बार बदल चुकी हैं डेडलाइन
नागर विमानन मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओपनिंग को लेकर अब तक कई बार डेडलाइन बदली जा चुकी है. पहले इसे 2024, फिर 2025 में शुरू करने की बात कही गई थी. अब इसकी नई संभावित तारीख जनवरी 2026 बताई जा रही है. हालांकि, मौजूदा सुरक्षा खामियों को देखते हुए माना जा रहा है कि एयरपोर्ट का पहला चरण मार्च 2026 के बाद ही शुरू हो पाएगा.
अधिकारियों ने सौंपी कमियों की सूची
फिलहाल ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) और मंत्रालय के अधिकारियों ने एयरपोर्ट का निरीक्षण कर कमियों की सूची सौंपी है. इन खामियों को दूर करने के लिए तेजी से काम चल रहा है. अगर तय समय में सभी सुरक्षा मानकों को पूरा कर लिया गया, तो एयरपोर्ट इससे पहले भी शुरू हो सकता है.
यह भी पढ़ें: जेवर एयरपोर्ट से गंगा एक्सप्रेसवे तक बनेगा कॉरिडोर, अनुपूरक बजट में 1,246 करोड़ का प्रावधान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us