Advertisment

NOIDA: GST अधिकारियों के छापेमारी से व्यापारियों में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश राज्य में 71 जि़लों में पांचवे दिन भी कुल 248 स्टेट जीएसटी टीमें व्यापारियों पर छापेमारी कर रही हैं. फर्मों की डेटा एनालिसिस और इंटेलिजेंस आधारित सूचना के आधार पर आज 9 दिसंबर को कार्यवाही जारी रही. नोएडा में भी 10 टीम में संयोजित 40 अधिकारियों द्वारा एक साथ व्यापारियों पर रेड की कार्यवाही की जा रही है. नोएडा में दादरी, बरोला, उद्योगकेंद्र ग्रेटर नोएडा और जेवर में जाँच एक साथ चल रही है.

author-image
IANS
New Update
CBIC

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter )

Advertisment

उत्तर प्रदेश राज्य में 71 जि़लों में पांचवे दिन भी कुल 248 स्टेट जीएसटी टीमें व्यापारियों पर छापेमारी कर रही हैं. फर्मों की डेटा एनालिसिस और इंटेलिजेंस आधारित सूचना के आधार पर आज 9 दिसंबर को कार्यवाही जारी रही. नोएडा में भी 10 टीम में संयोजित 40 अधिकारियों द्वारा एक साथ व्यापारियों पर रेड की कार्यवाही की जा रही है. नोएडा में दादरी, बरोला, उद्योगकेंद्र ग्रेटर नोएडा और जेवर में जाँच एक साथ चल रही है.

टैक्स चोरी कर राजस्व को हानि पहुंचाने की शिकायत पर स्टेट जीएसटी की नोएडा समेत पूरे यूपी में बड़ी कार्यवाही पांचवे दिन भी जारी है. प्रदेश के 71 जिलों 248 जगहों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है. अकेले नोएडा में 40 अधिकारियों की 10 टीमें छापेमारी कर रही हैं. नोएडा के व्यापारियों में छापेमारी को लेकर हड़कंप मचा हुआ है. कई जगहों पर दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर दी है.

अभी तक इस छापेमारी में करीब कई करोड़ से ज्यादा का माल सीज किया गया है. साथ ही करीब करोड़ों का जुर्माना लगाया गया है. इसके साथ ही साथ जीएसटी टीम ने कई व्यापारियों से उनके पेपर जब्त किए हैं. इन पेपर का आंकलन किया जा रहा है. अंदाजा लगाया जा रहा है की इन पेपर का आंकलन करने के बाद कई करोड़ों की स्टेट जीएसटी की चोरी पकड़ी जा सकती है.

मिली जानकारी के मुताबिक बताया जीएसटी पोर्टल के जरिए लगातार इन फर्म पर नजर रखी जा रही थी. जीएसटी रिटर्न फाइल करने और फर्जी बिलिंग के संकेत भी मिले थे. जिससे ये फर्म बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी कर रहे थे. डाटा मिलने के बाद 5 दिसंबर की दोपहर बाद जीएसटी की टीमों ने पूरे प्रदेश में एक साथ छापामारी अभियाना की शुरूआत की थी जो आज चौथे दिन भी जारी है.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

GST officers noida news GST raids Noida
Advertisment
Advertisment
Advertisment