Alert! हॉलीडेज पैकेज बुकिंग के बहाने हो रही ठगी, समझलें ठगों का पैटर्न नहीं तो गंवा बैठेंगे मेहनत की कमाई

Noida Cyber Crime: सर्दियां शुरू हो चुकी हैं, ऐसे में विंटर वैकेशन की प्लानिंग भी शुरू हो जाती है. इन छुट्टियों घूमने जाने के लिए अगर आपकी योजना है और लुभावने हॉलीडेज पैकेज को खोज रहे हैं .

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Noida Call center

Noida Cyber Crime: सर्दियां शुरू हो चुकी हैं, ऐसे में विंटर वैकेशन की प्लानिंग भी शुरू हो जाती है. इन छुट्टियों घूमने जाने के लिए अगर आपकी योजना है और लुभावने हॉलीडेज पैकेज को खोज रहे हैं तो जरा सावधान हो जाएं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में जालसाज एक्टिव हैं और आप कभी भी उनके ठगी के ट्रैप में फंस सकते हैं. 

Advertisment

दरअसल, दिल्ली से सटे नोएडा में ही पुलिस ने ऐसे ही एक कॉलसेंटर का पर्दाफाश किया है. इस कॉलसेंटर में बैठे जालसाज लोगों को पहले लुभावना ऑफर देते हैं, उसके बाद कम पैसे में महंगे और प्रतिष्ठित होटलों में ठहराने का वादा कर पूरी रकम लेकर फुर्र हो जाते हैं.

कॉल सेंटर मालिक समेत 5 फरार

पुलिस ने इस कॉल सेंटर में काम करने वाले 32 लोगों को हिरासत में लिया है. हालांकि, इस कॉलसेंटर के मालिक समेत 5 लोग फरार होने में सफल हो गए. नोएडा पुलिस का कहना है कि कई महीने से शिकायतें मिल रही थीं.  इन सभी शिकायतों में ठगी का एक ही पैटर्न था और पीड़ितों को महंगे होटलों में कम पैसे में ठहराने का वादा किया गया था. हालांकि, इनमें कुछ मामलों में जालसाज पीड़ितों के घर जाकर भी रकम वसूल कर चुके थे. इसके अलावा अन्य कुछ मामलों में ऑनलाइन रकम भी मंगाई जा चुकी थी.

महिलाओं समेत 32 जालसाज अरेस्ट

सेक्टर 63 थाना पुलिस ने इस पैटर्न को समझा फिर इसे ध्यान में रखते हुए मोबाइल नंबर और बैंक एकाउंट के आधार पर आरोपियों को ट्रैक करना शुरू किया. तफ्तीश बढ़ती गई और शनिवार को इस कॉल सेंटर का खुलासा कर दिया. पुलिस के मुताबिक फिलहाल, 32 लोग हिरासत में ले लिये गए हैं. इनमें 17 महिलाएं भी शामिल हैं. वहीं दूसरी ओर कॉल सेंटर के डायरेक्टर समेत 5 फरार हो चुके हैं.

होटल बुकिंग के नाम पर करते थे ठगी

पुलिस ने जब पूछताछ की तो सामने आया कि कॉल सेंटर संचालक डार्क वेब का इस्तमाल करते थे. इससे लोगों के मोबाइल नंबर खरीदे जाते थे. इसके बाद यहां बैठी लड़कियां और महिलाएं एक-एक नंबर पर फोन कर लोगों को लुभावने हॉलीडेज पैकेज के बारे में डिटेल दी जाती थी. ऐसे में जैसे ही कोई शिकार इनके जाल में फंसता, ये महिलाएं कॉल ट्रांसफर का झांसा देकर अपने साथियों से बात करा देती थी. वहीं सौदा पट जाने पर कॉल सेंटर से कोई आदमी जाकर शिकार के घर से रकम उठाता और आरोपी पीड़ित का नंबर ब्लॉक कर देते थे. इधर, यात्रा के दिन तक जब होटल में बुकिंग का कंफर्मेशन नहीं मिलता तो पुलिस थाने का लोग दरवाजा खटखटाते थे.

300 से अधिक को बनाया शिकार

नोएडा पुलिस के मुताबिक आरोपी करीब तीन साल से इस तरह से ठगी को अंजाम दे रहे हैं. अब तक ये जालसाज 300 से अधिक लोगों के साथ करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं. अभी 17 नवंबर को ही इन जालसाजों ने आम्रपाली ईडन पार्क में रहने वाली महिला अनीता के साथ 84 हजार रुपये की ठगी को अंजाम दिया था. 

Cyber Fraud Alert cyber fraud case Noida Gautam Buddha Nagar Noida crime news cyber fraud UP News Uttar Pradesh Noida Crime Cyber ​​Crime
      
Advertisment