उत्तर प्रदेश : तेज रफ्तार वाहन ने मजदूरों को कुचला, 2 की मौत

इस घटना में दो की मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है.

इस घटना में दो की मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
मातम में बदली शादी, नाच- गा रहे लोगों को ट्रक ने रौंदा, 8 की मौत

उत्तर प्रदेश के नोएडा की घटना

नोएडा के थाना बीटा-दो क्षेत्र के एच्क्षर गांव के पास एक व्यक्ति ने तेज गति से कार चलाते हुए सड़क किनारे झोपड़ी में सो रहे तीन मजदूरों को कुचल दिया. इस घटना में दो की मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है. थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि बीती रात एच्क्षर गांव के पास एक कंपनी में काम करने वाले मजदूर सड़क किनारे बनी अपनी झोपड़ी में सो रहे थे. देर रात राजू भाटी नामक युवक अपनी कार लेकर वहां से गुजरा और तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसने मजदूरों की झोपड़ी में अपनी कार चढ़ा दी. इस घटना में सियाराम, संजय और मोनिका नामक तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisment

यह भी पढ़ें- मजदूरों के हाथ लगा चांदी के सिक्कों से भरा बॉक्स, मगर इस गलती ने कर दिए हाथ खाली

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान सियाराम और संजय की मौत हो गई. मोनिका की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.

Source : PTI

crushed three laborers collided with a car Noida crushed by the car
Advertisment