नोएडा में भरभराकर गिरी तीन मंजिला इमारत, मलबे में कई लोगों के दबे होने के आसार, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Noida Building Collapsed: दिल्ली से सटे नोएडा में अभी अभी दर्दनाक हादसे की खबर है. यहां बहलोलपुर गांव में तीन मंजिला इमारत ढह गई, जिसके चलते इलाके में चीख-पुकार मच गई.

Noida Building Collapsed: दिल्ली से सटे नोएडा में अभी अभी दर्दनाक हादसे की खबर है. यहां बहलोलपुर गांव में तीन मंजिला इमारत ढह गई, जिसके चलते इलाके में चीख-पुकार मच गई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Noida building Collapsed

Noida Building Collapsed: दिल्ली से सटे नोएडा में अभी अभी दर्दनाक हादसे की खबर है. यहां बहलोलपुर गांव में तीन मंजिला इमारत ढह गई, जिसके चलते इलाके में चीख-पुकार मच गयी. इस घटना में कई लोगों के फंसे होने के आसार हैं. हालांकि, मौके पर पुलिस टीम सहित अन्य सहायता दल पहुंच चुका है. सभी लोग इमारत का मलबा हाटने में लगे हुए हैं. 

Advertisment

जानकारी के मुताबिक हादसे की पीछे की वजह बिल्डिंग के पास ही नींव की खुदाई बताई जा रही है. पूरा मामला सेक्टर 63 क्षेत्र का है. इस दिल दहला देने वाली घटना को लेकर पुलिस अधिकारी का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि 18 नवंबर को सेक्टर 63 थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर के पास बहलोलपुर में खाली प्लॉट की नींव खोदी जा रही थी.

यह भी पढ़ें: UP वाले सावधान! कभी भी हो सकती है 67 लाख उपभोक्ताओं की बिजली गुल

इसी दौरान नींव खोदते समय बगल के मकान की दीवार ढह गई. मलबे से दो लोगों का रेस्क्यू हो चुका है और इलाज के लिए अस्पताल में भी भेज दिया गया है.  अधिकारी ने आगे बताया कि एक और व्यक्ति के दबे होने की आशंका है, जिसकी तलाश जारी है. मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं. पुलिस बल और फायर यूनिट द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है.

UP News noida news Delhi NCR Noida Noida Accident Gautam Buddh Nagar Noida Accident News
      
Advertisment