नोएडा प्राधिकरण ने नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों से 2 लाख 96 हजार रुपये का वसूला जुर्माना

नोएडा प्राधिकरण ने वायु गुणवत्ता प्रभावित होने से रोकने के लिए सोमवार को विशेष अभियान चलाया और नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों से 2 लाख 96 हजार रुपये अर्थदंड के रूप में वसूला गया.

नोएडा प्राधिकरण ने वायु गुणवत्ता प्रभावित होने से रोकने के लिए सोमवार को विशेष अभियान चलाया और नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों से 2 लाख 96 हजार रुपये अर्थदंड के रूप में वसूला गया.

author-image
Sushil Kumar
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

नोएडा प्राधिकरण ने वायु गुणवत्ता प्रभावित होने से रोकने के लिए सोमवार को विशेष अभियान चलाया और नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों से 2 लाख 96 हजार रुपये अर्थदंड के रूप में वसूला गया. इस अभियान के तहत सड़कों पर पानी का छिड़काव भी हुआ. जन स्वास्थ्य अधिकारी एस सी मिश्रा ने बताया कि वायु प्रदूषण को रोकने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने विभिन्न जगहों पर एक विशेष अभियान के तहत छापेमारी की.

Advertisment

उन्होंने बताया कि काफी लोग नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए, जिनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि 2,96,000 रुपये नोएडा प्राधिकरण ने अर्थदंड के रूप में वसूला है. उन्होंने बताया कि विभिन्न स्थानों से कुल 340 टन सी एण्ड डी मलवे को उठाया गया, तथा उसे निस्तारण करने हेतु सेक्टर 80 स्थित सी एंड डी प्रोसेसिंग प्लांट पर भेजा गया. उन्होंने बताया कि 67 मार्गों पर लगभग 243 किलोमीटर लंबी सड़क को मैं मेकेनिकल स्वीपिंग मशीन के माध्यम से सफाई की गई. 

Source : Bhasha

noida authority people violating rules
      
Advertisment