श्रीकांत त्यागी के घर पर चला बाबा का बुलडोजर, देखें वीडियो

महिला से अभद्रता करने के मामले में फरार चल रहे श्रीकांत त्यागी के घर पर बाबा का बुलडोजर चला. ओएमएक्स सोसाइटी (Omaxe Society) में मौजूद उसके आवास पर नोएडा विकास प्राधिकरण (Noida Development Authority) ने कार्रवाई की है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
bulldozer

श्रीकांत त्यागी के घर पर चला बाबा का बुलडोजर ( Photo Credit : newsnation)

महिला से अभद्रता करने के मामले में फरार चल रहे श्रीकांत त्यागी के घर पर बाबा का बुलडोजर चल गया है. ओएमएक्स सोसाइटी (Omaxe Society) में मौजूद उसके आवास पर नोएडा विकास प्राधिकरण (Noida Development Authority) ने कार्रवाई की है. यहां पर मौजूद अवैध निर्माण को गिराने के लिए सुबह दस बजे के करीब बुलडोजर पहुंच गया. बताया जा रहा है कि त्यागी ने सालों से सोसाइटी में अवैध कब्जा किया हुआ था. इसकी शिकायत सोसाइटी के लोग पहले कर चुके थे. गौरतलब है कि महिला से गालीगलौज के मामले में पुलिस ने श्रीकांत पर  गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. वह तीन दिनों से फरार है. हालांकि पुलिस को उसकी लोकेशन उत्तराखंड  में मिली है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. 

Advertisment

नोएडा विकास प्राधिकरण ने सुबह से ही कार्रवाई का मन बना लिया था. सोसाइटी में सुबह बुलडोजर पहुंच गया. इसके कुछ देर बाद वहां मौजूद  अवैध निर्माण को गिराने लगा. कॉमन ए​रिया और पार्किंग को गिरा दिया गया. 

गौरतलब है कि बीते दिनों श्रीकांत का महिला के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल हो गया था। इसमें श्रीकांत महिला को अपशब्द कहते हुए दिखाई दिया।  साथ ही हाथापाई करने का प्रयास किया। त्यागी ने महिला के पति के लिए अभद्र भाषा का भी उपयोग किया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से त्यागी फरार चल रहा है। पुलिस उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर चुकी है। उसकी तलाश में आठ टीमें जुटी हुई हैं। 

Source : News Nation Bureau

action against shrikant tyagi illegal encroachment grand omaxe society श्रीकांत त्यागी noida development authorit
      
Advertisment