UP में बादलों की लुका-छिपी जारी, बारिश की संभावना कम

उत्तर प्रदेश में मानसून की चाल सुस्त पड़ गई है. बादलों की आवाजाही के बीच निकल रही कड़ी धूप उमस और गर्मी बढ़ा रही है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
UP में बादलों की लुका-छिपी जारी, बारिश की संभावना कम

प्रतीकात्मक फोटो।

उत्तर प्रदेश में मानसून की चाल सुस्त पड़ गई है. बादलों की आवाजाही के बीच निकल रही कड़ी धूप उमस और गर्मी बढ़ा रही है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में आज 24 घंटों में बारिश की संभावना कम व्यक्त की है. बुधवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- इतिहास में पहली बार हाईकोर्ट के सिटिंग जज पर होगा मुकदमा, चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने दिया आदेश

मौसम विभाग के अनुसार हवा में नमी ज्यादा होने के कारण उमस और गर्मी बढ़ेगी. आज बारिश की संभावना दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है. बादलों की लुकाछिपी जारी रहेगी, जिससे उमस भरी गर्मी बढ़ेगी. मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी उप्र की कुछ जगहों में चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान लगाया है.

यह भी पढ़ें- Unnao Rape Case: उन्नाव रेप पीड़िता के परिवार के खत पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान, कल होगी सुनवाई

बुधवार को आगरा का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस, कानपुर का तापमान 27 डिग्री, गोरखपुर का 26 डिग्री, मेरठ का भी 26 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया. मंगलवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा रहा जबकि अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.

Source : IANS

hindi news Uttar Pradesh weather Hindi samachar uttar-pradesh-news
      
Advertisment