नीति आयोग ने देश के उन 100 जिलों की सूची तैयार की है जहाँ सर्वाधिक बच्चे कुपोषण का शिकार है। इनमें से 29 जिले सिर्फ उत्तर प्रदेश के ही है। इनमें भी सर्वाधिक कुपोषित बच्चों के मामले में बलरामपुर जिला पहले पायदान पर है।
यह सूची सरकार के उन दावों की पोल खोलती है जहाँ कुपोषण दूर करने के दावे किये जाते है। यह जिला नेपाल की सीमा से सटा हुआ है। गरीबी और अशिक्षा से ग्रसित इस जिले का ग्रामीण इलाका कुपोषण की समस्या से सबसे ज्यादा प्रभावित है।
उत्तरप्रदेश: किलर गेम 'ब्लू व्हेल' के प्रति बच्चों को जागरूक करेगी यूपी पुलिस
इस इलाके की आबादी 22 लाख है और यहां 55 हजार से ज़्यादा बच्चे कुपोषण का शिकार है जबकि 27 हजार बच्चे अति कुपोषित श्रेणी में है।
आंकडो पर नज़र डालें तो पता लगता है कि लगभग 82 हजार बच्चे यहां कुपोषित और अति कुपोषित है। लेकिन अप्रैल 2015 में जिला स्तर पर शुरु किए गए पोषण पुनर्वास केन्द्र में ढाई वर्षो में महज 275 कुपोषित बच्चे ही पाए गए हैं।
यूपी: नोएडा के घर में प्लंबर बनकर घुसे लुटेरे, गार्ड ने रोका तो मारी गोली, मौत
इससे सरकारी तंत्र के कुपोषित बच्चों के प्रति संवेदनहीनता का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।
लाठीचार्ज के बाद शिक्षामित्रों को योगी सरकार का तोहफा, सैलरी बढ़ाकर मरहम की कोशिश
Source : News Nation Bureau