logo-image

खबर का असर: साधुओ की मौत में मथुरा एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

मथुरा में शनि देव मंदिर के पास पोर्च गाड़ी ने सड़क किनारे सो रहे दो साधुओं को रौंद डाला। दोनो की मौके पर ही मौत गई । शिकायत के बाद पुलिस ने जब जांच शुरी कि तो लक्जरी गाड़ी किसी बड़े आदमी की निकली। पुलिस वाले ये जानते ही उसे बचाने में लग गए ।

Updated on: 18 Sep 2016, 08:39 PM

नई दिल्ली:

मथुरा में शनि देव मंदिर के पास पोर्च गाड़ी ने सड़क किनारे सो रहे दो साधुओं को रौंद डाला। दोनो की मौके पर ही मौत गई । शिकायत के बाद पुलिस ने जब जांच शुरी कि तो लक्जरी गाड़ी किसी बड़े आदमी की निकली। पुलिस वाले ये जानते ही उसे बचाने में लग गए ।

सूत्रों के अनुसार ये गाड़ी ओमैक्स ग्रुप के मालिक रोहताश अग्रवाल की है।

दरअसल पूरा मामला सागर मध्य प्रदेश का है जहां शनिवार की सुबह 70 वर्सिय साधू बाल कृष्ण और 75 वर्सिय एक अज्ञात साधू की गाड़ी से कुचलकर मौत हो गयी थी ।इस मामले में कोसी पुलिस दोनों साधुओं को मारने वाले चालक को बचाना चाहती थी और इसलिए पुलिस ने सुबह से थाने में खड़ी पोर्च गाड़ी को बदलकर स्किर्पियो गाड़ी वहां खड़ी कर दी।

इतना ही नहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पुलिस ने जो गाड़ी नम्बर dl 3 CCC 3235 लिखा था उसे भी बदल कर up 32 DV 2404 कर दिया ।
न्यूज़ स्टेट ने जब मामले को उठाया तो एसएसपी ने मामले की जांच बिठा दी । एसएसपी ने दोषी पाए जाने पर आरोपी थाना प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही का भरोसा भी दिया है ।