logo-image
Live

काशी में सम्मेलन, कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा-तीसरी बार गणित की राजनीति फेल करेंगे

. इस कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रविंद्र जयसवाल, मंत्री नीलकंठ तिवारी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत कई शीर्ष नेता जुड़ेंगे.

Updated on: 30 Nov 2021, 12:25 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर यूपी में अभी से हलचल तेज हो गई है. सभी दल चुनावी मोड में हैं. काशी में पांच साल के दौरान क्या-क्या कार्य हुए इसे लेकर दिव्य-भव्य काशी का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दोपहर 12:30 बजे से न्यूज नेशन पर किया जाएगा. कार्यक्रम का आयोजन वाराणसी के होटल ताज में किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान कुल पांच सेशन होंगे. कार्यक्रम का नाम न्यूज नेशन सम्मेलन रखा गया है. इस कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रविंद्र जयसवाल, मंत्री नीलकंठ तिवारी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह, कांग्रेस के पूर्व मंत्री अजय राय, कांग्रेस नेता राजेश मिश्रा, सपा नेता मनोज राय धूपचंडी, बसपा नेता एमएच खान, बीजेपी नेता महेश चंद्र श्रीवास्तव शिरकत करेंगे. पिछले पांच साल के दौरान काशी में जो विकास हुए उसे लेकर चर्चाएं की जाएंगी.    

calenderIcon 14:48 (IST)
shareIcon

महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है, चुनाव में महंगाई मुद्दा बनेगी - एम एच खान, बीएसपी

calenderIcon 14:42 (IST)
shareIcon

यूपी में योगी सरकार ने मिसाल पेश की - बीजेपी

calenderIcon 14:35 (IST)
shareIcon

काशी भव्य रूप से निखर रही है - बीजेपी

calenderIcon 14:28 (IST)
shareIcon

काशी के कण-कण में महादेव - बीजेपी

calenderIcon 13:30 (IST)
shareIcon

गरीबों को आयुष्मान योजना का लाभ दिया
विपक्ष के सारे दांव फेल हो गए


एक्सपोर्टर के लिए नई पॉलिसी लेकर आए


 

calenderIcon 13:28 (IST)
shareIcon

2017 से राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर था

calenderIcon 13:27 (IST)
shareIcon

हम हमेशा विकास को आगे रखेंगे


विकास की राजनीति धर्म की राजनीति पर भारी


 

calenderIcon 13:27 (IST)
shareIcon

कांग्रेस को सत्ता कभी नहीं मिलेगी


  
बीजेपी का फोकस विकास पर ही होगा.

calenderIcon 13:23 (IST)
shareIcon


कांग्रेस पार्टी में कहा जाता है कि बेटे को नहीं बनाया जा रहा है अध्यक्ष. प्रियंका जितना भी चिल्ला लें उनकी जो मुखिया है वो सोचते हैं कि बेटा को आगे होना चाहिए और बेटी को बाद में आना चाहिए. 

calenderIcon 13:20 (IST)
shareIcon


ओवैसी जो हैं वो सिर्फ समाजवादी पार्टी को फायदा देंगे. आप 2014 को देख लें, 2017 और 2019 देख लें. मुस्लिम वोटर की लिस्ट देख लें. मैं अपने क्षेत्र की बात करता हूं. वहां गरीब लोग प्रताड़ित हुए. जो अशिक्षित हैं उनको तरफ आकर्षित करते हैं. औवेसी हमेसा सपा को फायदा पहुंचाएंगे. ओवैसी की राजनीति गणित पर है. मैं कह सकता हूं कि हमारी व्यक्तिगत मतभेद तो है नहीं. विकास जो है वो दिलों को जीत रहा है. हम यदि धर्म और जाति की राजनीति हो रही थी वह काफी हद तक दूर होती जा रही है. अटल जी का विकास मॉडल की जीत हो रही है. 

calenderIcon 13:15 (IST)
shareIcon


कृषि कानून पर प्रधानमंत्री ने निर्णय लिया है. इसमें मेरा कोई औचित्य नहीं टिप्पणी करने का. 
 अब नाराजगी रहने का कोई औचित्य नहीं है. जो गन्ना किसान हैं उनको योगी के कार्यकाल में और पिछली सरकार की तुलना में काफी अंतर है. समाजवादी पार्टी ने साढ़े 12 हजार करोड़ का भुगतान यूपी सरकार ने किया है. जो छोटे किसान थे उनके लोन माफ किया है. ये लोन पिछली सरकार के दौरान ली गई थी. बंद मिलें चालू की गई है. मायावती, अखिलेश सरकार की तुलना में हमने ज्यादा खरीद की गई है. सभी के खाते में पैसे जा रहे हैं. 

calenderIcon 13:11 (IST)
shareIcon

2017 में भी गणित चला था दो भाइयों का. बुआ-बबुआ का भी गणित फेल हुआ. हमारे पास कई पार्टी है. और भी कई पार्टियों से बात चल रही है. फाइनल पिक्चर अभी बाकी है. 
गणित की राजनीति दो बार फेल कर चुके हैं और तीसरी बार फेल करेंगे. 

calenderIcon 13:10 (IST)
shareIcon


जितने गरीब हैं उनके घर राशन पहुंचाए जा रहे हैं. केंद्र और राज्य सरकार यह काम कर रही है. 
यूपी सरकार आयुष्मान कार्ड डेढ़ करोड़ लोगों को दिया है. उज्जवला योजना का भी फायदा हो रहा है. महंगाई का कारण पेट्रोल और डीजल है. कुछ सीजनल महंगाई है. याद कीजिए प्याज के कारण दिल्ली में सरकार चली गई थी. मुझे नहीं लगता है कि महंगाई जो है बड़ा मुद्दा बन पा रहा है. इसमें सिर्फ भारत नहीं बल्कि अमेरिका सहित पूरी दुनिया प्रभावित है. 

calenderIcon 13:07 (IST)
shareIcon

छात्रों को कम परेशानी हो इसका ख्याल रखा जाएगा


उत्तर प्रदेश में पिछले 20 साल के दौरान पूरी की पूरी इंडस्ट्री बनी है औऱ भ्रष्टाचार के तहत 
चलती रही है. ये इतने तार हैं उसके अनप्लग करने का काम किया है. हम खोज-खोजकर निकाल रहे हैं. सरकार की नीति साफ है. 

calenderIcon 13:05 (IST)
shareIcon

4.5 साल में यूपी में तेजी से विकास हुआ
सरकार की तरफ से दी जाती है नौकरियां
नौकरियां की संख्या बढ़ाई गई है
पिछले साढ़े साल में साढ़े 75 लाख नई इकाइयों को लोन दिया है. 
दो करोड़ 60 लाख लोगों को नौकरियां दी
काफी लोगों को लोन दिए गए
2017 से यूपी बीमारू राज्य था पहले, लेकिन नीति आयोग ने कहा कि इस दौरान यूपी
में कितना विकास हुआ है इसका भी जिक्र किया गया. 


जो पहले परीक्षाएं हुई थीं उसे कोर्ट तक ने रद्द किया है



 

calenderIcon 13:01 (IST)
shareIcon

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह सम्मेलन में बोल रहे हैं. 
कैबिनेट मंत्री ने कहा, विकास के नाम पर मिलेगा वोट
कहा- अयोध्या से लेकर काशी तक हुआ कायाकल्प
उत्तर प्रदेश का विकास काफी अनोखा है


पिछले चार साल में उन लोगों ने कब्जा किया उनमें दो दर्जन से ऊपर लोगों पर बुलडोजर चला है


मुख्तार अंसारी जैसे लोगों के ऊपर यदि बुलडोजर चलता है तो विपक्ष को दुख होता है
 
जो अवैध कब्जा करता है उस पर कानून अपनी कार्रवाई करता है


 

calenderIcon 12:57 (IST)
shareIcon

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह सम्मेलन में बोल रहे हैं. 
कैबिनेट मंत्री ने कहा, विकास के नाम पर मिलेगा वोट
कहा- अयोध्या से लेकर काशी तक हुआ कायाकल्प