शामली में समाने आई लुटेरी दुल्हन, नकदी और जेवर लेकर फरार

पत्नी घर से भाग गई है और 70,000 रुपये नकद और सोने के गहने साथ ले गई.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Bride

प्रतीकात्मक फोटो.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

एक व्यक्ति ने अपनी नव-विवाहित पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज की है, जिसमें उसने कहा है कि उसकी पत्नी नकदी और सोने के आभूषण लेकर घर से भाग गई. शामली पुलिस स्टेशन में दर्ज अपनी शिकायत में पिंकू, जो शामली जिले के सिंबलका गांव का निवासी है, ने कहा कि उसकी शादी 25 नवंबर को हुई थी. बागपत जिले की निवासी उसकी पत्नी 26 दिसंबर की रात से लापता है.

Advertisment

पिंकू ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी घर से भाग गई है और 70,000 रुपये नकद और सोने के गहने साथ ले गई है. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, पत्नी के गांव में पूछताछ से पता चला कि उसका परिवार भी अपने घर से 'लापता' है.

Source : News Nation Bureau

Baghpat लुटेरी दुल्हन up-chief-minister-yogi-adityanath Shamli बागपत शामली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी पुलिस up-police
      
Advertisment