काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा के शयन के लिए आया नया चांदी का पलंग

काशी विश्वनाथ मंदिर पूरी तरीके से स्वर्ण रंजीत होने के बाद अब बाबा किशन की चांदी की पलंग को भी बदला जा रहा है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
2 Swamy Kashi edited  1

काशी विश्वनाथ मंदिर( Photo Credit : social media)

काशी विश्वनाथ मंदिर पूरी तरीके से स्वर्ण रंजीत होने के बाद अब बाबा किशन की चांदी की पलंग को भी बदला जा रहा है.  तमिलनाडु के एक दानदाता ने 25 किलो के चांदी के पलंग को मंदिर में दिया है जिसमें सेन आरती के बाद बाबा को सहन कर आ जाएगा बताया जा रहा है कि चांदी का पलंग लगभग 12 लाख की कीमत से तैयार हुआ है और इसे दान दाता ने मंदिर को दान में दिया है.

Advertisment

काशी विश्वनाथ मंदिर के अंदर बाबा के गरबे में जिस पलंग पर शयन आरती के बाद बाबा विश्वनाथ विश्राम करते हैं उस पलंग को बदला जा रहा है तमिलनाडु के एक दानदाता ने 25 किलो चांदी से तैयार एक नया चांदी का पलंग मंदिर को दान में दिया है सावन के महीने में ही यह पलंग गर्भ गृह में स्थापित किया जाएगा और बाबा के शयन आरती के बाद बाबा इसी पलंग पर विश्राम करेंगे किस तरीके का यह चांदी का पलंग है इसके बारे में ज्यादा जानकारी दे रहे हैं. 

ये भी पढ़ें-गायिका आस्था गिल ने रैपर बाली के साथ साझा किए संगीत की दुनिया के अनुभव

चरणों में पूरी होती थी मन्नत

बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दान को लेकर इतिहास कोई नया नहीं है. वहीं बाबा के चरणों में मन्‍नतों के पूरा होने के बाद दान पुण्‍य का क्रम कोई नया नहीं है बाबा के चरणों में सबसे पहले जीर्णोद्धार का क्रम महारानी अहिल्याबाई होल्कर ने शुरू किया था. उन्‍होंने बाबा दरबार में नए सिरे से निर्माण सिर्फ मंदिर ही नहीं बल्कि गंगा घाटों का भी साल 1780 में कराया था.

HIGHLIGHTS

  • दानदाता ने 25 किलो के चांदी के पलंग को मंदिर में दिया है
  • सावन के महीने में ही यह पलंग गर्भ गृह में स्थापित किया जाएगा
  • चांदी का पलंग लगभग 12 लाख की कीमत से तैयार हुआ है

Source : Sushant Mukherjee

Kashi Vishwanath tamilnadu temple temple
      
Advertisment