बागपत में आया लव ज़िहाद का नया मामला, आरोपी युवक अकरम शादीशुदा और दो बच्चो का पिता

एक युवक अपना हिन्दू नाम बता कर युवती का कर रहा था यौन शोषण. बताया जा रहा है कि मुस्लिम युवक ने अपना हिन्दू नाम बता कर युवती को  शादी का झांसा दे कर कई महीनों से यौन शोषण कर रहा था.

एक युवक अपना हिन्दू नाम बता कर युवती का कर रहा था यौन शोषण. बताया जा रहा है कि मुस्लिम युवक ने अपना हिन्दू नाम बता कर युवती को  शादी का झांसा दे कर कई महीनों से यौन शोषण कर रहा था.

author-image
Avinash Prabhakar
New Update
love

प्रतीकात्मक ( Photo Credit : File)

बागपत में लव जिहाद का नया मामला सामने आया है. एक युवक अपना हिन्दू नाम बता कर युवती का कर रहा था यौन शोषण. बताया जा रहा है कि मुस्लिम युवक ने अपना हिन्दू नाम बता कर युवती को  शादी का झांसा दे कर कई महीनों से यौन शोषण कर रहा था.

Advertisment

बताया जा रहा है कि लव जिहाद की शिकार हिन्दू युवती 6 माह की गर्भवती है. युवती के साथ वीडियो वायरल करने की धमकी देंकर उसका  धर्म परिवर्तन करवाने की खबर सामने आ रही है. धर्म परिवर्तन न करने पर मुस्लिम युवक टॉर्चर करता था.

बता दें कि मुस्लिम युवक खुद को हिन्दू नाम से डॉक्टर और एक्टर बताता था. जब युवती गर्भवती होने के बाद उस पर जबरन गर्भपात कराने का दबाव बनाया गया और युवक ने शादी करने से भी इंकार कर दिया. आरोपी युवक अकरम कुरैशी शादीशुदा है और दो बच्चो का पिता है. पीड़िता ने मामले में पुलिस अधिकरियो से शिकायत की है. यह घटना बागपत के कोतवाली बड़ौत क्षेत्र के कोताना गांव का बताया जा रहा है.

Source : News Nation Bureau

love jihad Love Jihad in UP लव ज़िहाद Bagpat Love Jihad Case
Advertisment