सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल और बच्चों के साथ लखनऊ मेट्रो में सफर का लिया आनंद

बोले अखिलेश यादव लखनऊ को सबसे बड़ा तोहफा समाजवादी सरकार ने मेट्रो के रूप में दिया

बोले अखिलेश यादव लखनऊ को सबसे बड़ा तोहफा समाजवादी सरकार ने मेट्रो के रूप में दिया

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल और बच्चों के साथ लखनऊ मेट्रो में सफर का लिया आनंद

अखिलेश यादव मेट्रो में सफर करते हुए

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल और बच्चों के साथ लखनऊ मेट्रो में सफर किया. इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां और अहमद हसन भी उनके साथ मौजूद रहे. दो दिन पहले हुए लखनऊ मेट्रो के दूसरे चरण के उद्घाटन के बाद अखिलेश यादव ने पहले मुंशीपुलिया स्टेशन से लेकर अमौसी एयरपोर्ट स्टेशन तक और फिर वापस हजरतगंज स्टेशन तक मेट्रो में सफर किया.

Advertisment

यह भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश : स्कूल में शर्मनाक हरकत करते पकड़े गए गुरुजी

इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार ने दूसरे चरण का उद्घाटन किया है ये अच्छी बात है, लेकिन सफर के दौरान हमें ज्यादा खुशी मिली कि लोग इसे हमारी सरकार की देन मानते हैं. लखनऊ के लिए सबसे बड़ा तोहफा समाजवादी सरकार ने मेट्रो के रूप में दिया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय द्वारा चंदौली में पंडितों को जल्दी-जल्दी मंत्र पढ़कर पूजा खत्म करने के निर्देश पर कहा कि ये बीजेपी के लोग कई तरह के सर्टिफिकेट बांटते हैं, राष्ट्रवाद और हिंदुत्व के बाद अब मंत्रों के सर्टिफिकेट भी बांट रहे है.

यह भी पढ़ें - 30 साल में कांग्रेस ने एक भी नेक्स्ट जेनरेशन फाइटर प्लेन नहीं खरीदा : राजनाथ सिंह

इस मौके पर सपा नेता और पूर्व मंत्री आजम खां ने कहा कि लखनऊ में मेट्रो की बड़ी जरूरत थी और इसीलिए इसकी शुरुआत अखिलेश सरकार ने की थी. रामपुर में उर्दू गेट तोड़े जाने के संदर्भ में कहा कि अब डर है कि कहीं ये सरकार इस मेट्रो में भी तोड़फोड़ न कर दे. हम इसकी सलामती की दुआ करते हैं.

Source : News Nation Bureau

BJP Dimple Yadav Akhilesh Yadav Azam Khan sp president Lucknow Metro mahendranath pandey
      
Advertisment