नरेश अग्रवाल ने बीजेपी से जुड़ने की खबरों का किया खंडन, कहा- 'मेरा लक्ष्य यूपी में भाजपा को खत्म करना है'

सोमवार सुबह सूत्रों के हवाले से यह बात राजनीतिक गलियारों में तौरने लगी थी कि नरेश अग्रवाल बीजेपी से जुड़े सकते हैं।

सोमवार सुबह सूत्रों के हवाले से यह बात राजनीतिक गलियारों में तौरने लगी थी कि नरेश अग्रवाल बीजेपी से जुड़े सकते हैं।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
नरेश अग्रवाल ने बीजेपी से जुड़ने की खबरों का किया खंडन, कहा- 'मेरा लक्ष्य यूपी में भाजपा को खत्म करना है'

फाइल फोटो

समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता और राज्य सभा सांसद नरेश अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने की खबरों का खंडन किया है।

Advertisment

नरेश अग्रवाल ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, 'मैं कहीं नहीं जा रहा हूं। मैं अखिलेश यादव के साथ हूं। बीजेपी से मेरे जुड़ने की खबरों का कोई आधार नहीं है। मैं अखिलेश के साथ हूं और मेरा लक्ष्य उत्तर प्रदेश में बीजेपी को खत्म करने का है।'

इससे पहले सोमवार सुबह सूत्रों के हवाले से यह बात राजनीतिक गलियारों में तैरने लगी थी कि नरेश अग्रवाल बीजेपी से जुड़े सकते हैं। हालांकि नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल को एसपी ने हरदोई से अपना प्रत्याशी बनाया है और उनके नाराज होने की खबर भी कभी सामने नहीं आई।

समाजवादी पार्टी में घमासान के वक्त नरेश अग्रवाल अखिलेश यादव के पक्ष में खड़े नजर आए थे। नरेश अग्रवाल सात बार यूपी के हरदोई से विधायक रह चुके हैं। 1989 तक वह कांग्रेस के साथ थे।

पिछले ही हफ्ते सपा के वरिष्ठ नेता और वर्तमान विधायक अंबिका चौधरी के बीएसपी में शामिल हो गए थे।

यह भी पढ़ें: घोषणापत्र जारी होने के बाद अखिलेश, डिंपल और आजम खां के साथ मुलायम सिंह ने की बैठक

Source : News Nation Bureau

BJP Uttar Pradesh naresh agarwalm
      
Advertisment