/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/21/37-lalu.jpg)
आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। लालू ने ट्वीट करके कहा है कि पीएम मोदी कहते हैं कि मेरा क्या है? झोला उठाकर चल दूंगा, लेकिन ये नहीं बताया कि इस अदृश्य झोले में अंबानी,अडानी के अलावा और कौन-2 से झोल- झमेले भरे हुए है।
उत्तर प्रदेश के चुनावों को दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैलियों में लगातार कह रहे हैं मैं फकीर हूं, झोला उठाकर चल दूंगा और यह सत्य है कि इसी फकीरी ने उन्हें गरीबों के हक की लड़ाई लड़ने की ताकत दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान पर आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने चुटकी ली है।
मोदी कहते है मेरा क्या?झोला उठाकर चल दूँगा। लेकिन ये नही बताया कि इस अदृश्य झोले में अंबानी,अडानी के अलावा और कौन-2 से झोल- झमेले भरे हुए है
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) February 20, 2017
उत्तर प्रदेश के अमेठी में चुनाव प्रचार के दौरान लालू यादव न कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के लायक नहीं हैं।
अमेठी के जैतपुर में कांग्रेस के उम्मीदवार के लिये प्रचार करने के दौरान हुई रैली में लालब यादव ने कहा, "मोदी देश के युवाओं को अलग-अलग तरह से गुमराह कर रहे हैं और वो देश के प्रधानमंत्री बनने के लायक नहीं हैं।"
सोमवार को भी लालू यादव ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा था जिसमें उन्होंने कहा था, ''देश ने ऐसा पीएम नहीं देखा जो सीने पर अपनी पार्टी का चिह्न चिपका धर्म और जाति की बात कर देशवासियों की भावनाएं भड़काने का काम करता है।"
देश ने ऐसा PM नहीं देखा जो सीने पर अपनी पार्टी का चिह्न चिपका धर्म और जाति की बात कर देशवासियों की भावनाएं भड़काने का काम करता है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) February 19, 2017
लालू यादव ने प्रधानमंत्री के श्मशान वाले बयान पर भी हमला किया था कि प्रधानमंत्री को किसानों का कर्ज़ किसने रोका है।
आप PM है साहब।देश में श्मशान बनाने व किसानों के बिल माफ़ करने से किसी ने रोका है क्या?56इंची व्यक्ति डरपोक रास्ते से देश को गुमराह नही करता
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) February 19, 2017
और पढ़ें: डिंपल बोली- आपके भइया अखिलेश यादव के खिलाफ साजिश ऐसी थी कि उनके पास सिर्फ चाबी और भाभी रह जाती
और पढ़ें: माल्या का जल्द हो सकता है प्रत्यर्पण, ब्रिटेन ने दिये नरमी के संकेत
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us