UP News: वेलेंटाइन वीक पर प्रेमी संग भागी 5 बच्चों की मां, रोते रह गए मासूम, थाने पहुंचा परिवार

UP News: वेलेंटाइन वीक पर एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर में 5 बच्चों की मां प्रेमी संग फरार हो गई. उधर, जैसे ही परिजनों को इसकी खबर लगी उनके होश उड़ गए.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Muzaffarnagar News

Muzaffarnagar News( Representative image) Photograph: (Social)

UP News: वेलेंटाइन वीक चल रहा है, इस बीच प्रेम संबंध और कपल से जुड़ी ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसने सभी को चौंका कर रख दिया है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से सामने आया है. यहां छपार में एक पांच बच्चों की मां प्रेमी के साथ फरार हो गई. परिजनों को जैसे ही इसके बारे में मालूम चला तो उनकी हवाइयां उड़ गईं. इसके बाद पीड़ित परिवार घटना की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा. फिलहाल, पुलिस महिला की तलाश में जुटी हुई है.

Advertisment

पुलिस कर रही महिला की तलाश 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पूरा मामला मुजफ्फरनगर के छपार क्षेत्र का है. पुलिस के अनुसार यहां की निवासी एक महिला अपने प्रेमी के साथ भाग खड़ी हुई. इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए एक व्यक्ति ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके बड़े भाई की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी. मृतक के पीछे तीन बेटियां और दो बेटे छोड़ गए थे. सोमवार को, मृतक की पत्नी अपने प्रेमी के साथ गांव से फरार हो गई. महिला के लापता होने के बाद उसके बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन महिला का कहीं भी कोई नामोनिशान नहीं मिला. इसके बाद पीड़ित परिवार पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाने पहुंचा.

बिजनौर से भी आया ऐसा ही मामला 

बता दें कि वैलेंटाइन वीक के दौरान प्रेम प्रसंगों से जुड़े ऐसे मामलों में इजाफा होता जा रहा है. मुजफ्फरनगर में भी कुछ ऐसा ही हुआ, जहां एक महिला अपने परिवार को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग निकली. इससे पहले भी ऐसे कई मामले देखने को मिल चुके हैं. हाल ही में बिजनौर में भी एक व्यक्ति ने पुलिस से शिकायत की थी कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ घर में रखे ढाई लाख रुपए लेकर फरार हो गई. अपने दो बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी सुनील के साथ भाग गई थी.

बागपत में 3 बच्चों को छोड़कर भागी मां

इसके अलावा बागपत जिले के छपरौली इलाके में भी एक महिला अपने तीन बच्चों को छोड़कर नगदी और आभूषण लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. पीड़ित पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और महिला के प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इसके अलावा मेरठ के मोदीपुरम से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जहां फेसबुक के जरिए एक महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. महिला के पति ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी. वैलेंटाइन वीक के दौरान इन घटनाओं से यह साफ हो रहा है कि प्रेम संबंधों से जुड़े मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, जिसकी वजह से परिवार में तनाव बढ़ता जा रहा है.

state news Latest Muzaffarnagar News in Hindi UP News Muzaffarnagar News Uttar Pradesh up news in hindi Muzaffarnagar state News in Hindi
      
Advertisment