डीजीपी ने किया अमेठी हत्याकांड का खुलासा, कहा...

उत्तर प्रदेश पुलिस ने मंगलवार को कहा कि अमेठी में पूर्व प्रधान और स्थानीय भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह के हत्यारे उनके स्थानीय राजनीतिक विरोधी थे.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
गोपनीय पत्र वायरल करने के मामले में नोएडा SSP से मांगा गया जवाब : DGP

ओपी सिंह (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश पुलिस ने मंगलवार को कहा कि अमेठी में पूर्व प्रधान और स्थानीय भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह के हत्यारे उनके स्थानीय राजनीतिक विरोधी थे. इसकी व्यापक संभावना जताई जा रही थी कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता स्मृति ईरानी का चुनाव प्रचार करने के कारण उनकी हत्या की गई है.

Advertisment

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओ.पी. सिंह ने कहा कि सबूत बताते हैं कि पीड़ित की स्थानीय दुश्मनी थी. एक आरोपी पंचायत चुनाव लड़ना चाहता था, लेकिन सिंह चुनाव लड़ने के इच्छुक एक अन्य व्यक्ति का समर्थन कर रहे थे.

पुलिस ने पांच नामजदों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. वसीम, नसीम, गोलू और रामचंद्र को हत्या करने के जुर्म में, जबकि धर्मनाथ गुप्ता नामक पांचवें अभियुक्त पर भाजपा नेता की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है. तीन अभियुक्तों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया और पुलिस शेष दो अभियुक्तों की तलाश कर रही है.

रविवार को घर के बाहर सो रहे सुरेंद्र सिंह की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद स्मृति ईरानी ने अमेठी पहुंच कर मृतक के परिजनों से मुलाकात की और उन्होंने सिंह की अर्थी को कंधा भी दिया था. इसके बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा था कि वह खुद इस पर नजर रखेंगी कि आरोपियों को सख्त सजा मिले.

Source : IANS

Police smriti irani Lok Sabha Elections 2019 OP Singh DGP UP Smriti Irani News Amethi News
      
Advertisment