मुस्लिम महिला लौटी घर, हिंदू लड़के द्वारा अपहरण से इनकार

पिछले साल अक्टूबर में एक मुस्लिम महिला हिंदू युवक के साथ चली गई थी, अब वह अपने माता-पिता के घर लौट आई है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Muslim

अब इस्लाम अपनाने पर कह रही साथ रहने की बात.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

पिछले साल अक्टूबर में एक मुस्लिम महिला हिंदू युवक के साथ चली गई थी, अब वह अपने माता-पिता के घर लौट आई है. साथ ही उसने इस बात से इनकार किया है कि उसका युवक ने अपहरण किया था. उसने कहा है कि यदि लड़का इस्लाम अपनाने के लिए राजी हो जाए तो वह उसके साथ रहना चाहेगी. सेंगनपुर की रहने वाली महिला 12 अक्टूबर 2020 को पास के गांव कुलगांव के आकाश के साथ कथित तौर पर भाग गई थी. इसके बाद उसके पिता ने बेटी का अपहरण करने के आरोप में लड़के के खिलाफ अयाना पुलिस थाने में एफआईआ दर्ज कराई थी.

Advertisment

पुलिस के मुताबिक दोनों ने दिल्ली के एक मंदिर में 14 अक्टूबर को आर्य समाज की रस्मों से शादी कर ली थी. वे मंगलवार को उसी मंदिर द्वारा जारी किए गए विवाह प्रमाण पत्र के साथ अयाना पुलिस स्टेशन पहुंचे. अयाना पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर ललित कुमार ने कहा, 'महिला के पिता की शिकायत पर 14 अक्टूबर को युवक आकाश के खिलाफ पुलिस ने धारा 366 के तहत मामला दर्ज किया था. बाद में दंपत्ति को अदालत में पेश किया गया, जहां महिला ने अपने परिवार के साथ फिर से जुड़ने की इच्छा जताई थी और इसके बाद बुधवार को उसे उसके माता-पिता के साथ भेज दिया गया.'

पुलिस अधिकारी ने कहा, 'अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी या नहीं. हम इस संबंध में कानूनी राय ले रहे हैं.' खबरों के मुताबिक निजी कंपनी में काम करने वाले युवक ने शुरू में दावा किया था कि उसके माता-पिता उनके रिश्ते को स्वीकार करने के लिए तैयार थे, लेकिन महिला के परिवार और रिश्तेदार इसके खिलाफ थे. यहां तक कि युवक का परिवार आर्य समाज मंदिर में उनकी शादी में भी मौजूद था.

Source : IANS/News Nation Bureau

Law Conversion उत्तर प्रदेश औरैया Muslim woman Yogi Adityanath Uttar Pradesh यूपी पुलिस up-police योगी आदित्यनाथ धर्म परिवर्तन लव जिहाद हिंदू मुस्लमान Hindu Man
      
Advertisment